Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News : तार चोरों ने बंद करा दिया तीन बि‍जलीघरों में उत्पादन, अब त‍क करीब दो करोड़ यूनिट का नुकसान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Muzaffarnagar News विद्युत लाइन के तार चोरी होने से तीन जल विद्युत गृहों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। गत चार जुलाई को हरिद्वार के मोहम्मदपुर से निरगाजनी पावर हाउस पर आ रही विद्युत लाइन चोरी हो गई थी। तब से तीनों विद्युत गृह बंद हैं और उत्पादन ठप है।

    Hero Image
    तार चोरों ने बंद करा दिया बिजली उत्पादन

    रोहिताश्व कुमार वर्मा, जागरण, भोपा (मुजफ्फरनगर)। विद्युत लाइन चोरी करने वाले बदमाशों ने तीन जल विद्युत गृह में बिजली का उत्पादन ठप करा दिया। बदमाशों ने लगभग ढाई महीना पहले हरिद्वार के मोहम्मदपुर से निरगाजनी पावर हाउस के बीच लगभग 14 किमी लंबी विद्युत लाइन चोरी कर ली थी। इसकी वजह से लगभग दो करोड़ यूनिट बिजली का नुकसान हो चुका है। ऊर्जा निगम ने नई विद्युत लाइन लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है, लेकिन लाइन नहीं लगने की वजह से बिजली उत्पादन आरंभ नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजों के जमाने में बने थे ये जल विद्युत गृह

    अंग्रेजी हुकूमत में हरिद्वार गंग नहर पर मोहम्मदपुर, निरगाजनी, चितौड़ा, सलावा व भोला झाल पर जल विद्युत गृह बनाए गए थे। इनमें से निरगाजनी पावर हाउस में पांच, चितौड़ा व सलावा में तीन-तीन मेगावाट मिलाकर कुल 11 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। निरगाजनी से उत्पादित बिजली मेरठ के सलावा पावर हाउस को जाती है, यहां से स्थानीय स्तर पर बिजली सप्लाई होती है। इसके अलावा हरिद्वार के मोहम्मदपुर पावर हाउस के जरिये रुड़की कंट्रोल रूम को बिजली सप्लाई की जाती है। वहां से विद्युत वितरण होता है।

    चार जुलाई को हुई थी विद्युत लाइन चोरी

    अवर अभियंता गोविंद लाल ने बताया कि गत चार जुलाई को हरिद्वार के मोहम्मदपुर से निरगाजनी पावर हाउस पर आ रही विद्युत लाइन चोरी हो गई थी। तब से तीनों विद्युत गृह बंद हैं और विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा है। तीनों पावर हाउस पर एक घंटे में 11 हजार यूनिट, यानि 24 घंटे में दो लाख 64 हजार यूनिट उत्पादन होता है। इस हिसाब से ढाई माह में लगभग एक करोड़ 98 हजार यूनिट उत्पादन होता।

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता पवन कुमार कहते हैं कि हरिद्वार के मोहम्मदपुर से निरगाजनी पावर हाउस के बीच की विद्युत लाइन चोरी होने के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। मरम्मत और नई लाइन खींचने के लिए प्रस्ताव बनाया जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही विद्युत लाइन लगाई जाएगी।