Move to Jagran APP

Muzaffarnagar Lok Sabha Election: संजीव बालियान, हरेंद्र मलिक और दारा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला; समझें मुजफ्फरनगर का सियासी समीकरण…

UP Lok Sabha election 2024 के चुनावी महासंग्राम का आगाज हो चुका है। इस महासंग्राम में सबकी नजरें राज्य उत्तर प्रदेश पर हैं। यूपी की एक बेहद खास लोकसभा सीट है मुज्जफरनगर जहां का मुकाबला साल 2013 में हुए दंगों के बाद से बेहद रोचक और सुर्खियों में रहा है। इस लोकसभा चुनाव में एनडीए (बीजेपी व रालोद) और I.N.D.I.A. और बसपा के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

By Riya Pandey Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 31 Mar 2024 10:21 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर सीट से संजीव बालियान, हरेंद्र मलिक और दारा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar constituency UP Lok Sabha Chunav 2024: 2024 के चुनावी महासंग्राम का आगाज हो चुका है। इस महासंग्राम में सबकी नजरें सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर हैं। उसमें भी खास कर पश्चिमी यूपी पर… कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। वहीं यूपी की एक बेहद खास लोकसभा सीट है मुज्जफरनगर, जहां का मुकाबला साल 2013 में हुए दंगों के बाद से बेहद रोचक और सुर्खियों में रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुजफ्फरनगर सीट से इस बार भी अपने भरोसेमंद चेहरे और केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान (Sanjeev Balyan) पर भरोसा जताया है, वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन से समाजवादी पार्टी (SP) के सिंबल पर मुजफ्फरनगर के कद्दावर नेताओं में शुमार हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) मैदान में उतारे हैं। 

वहीं  UP में बीएसपी ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया और मुजफ्फरनगर की इस हॉट सीट से रियल एस्टेट कारोबारी दारा सिंह प्रजापति (Dara Singh Prajapati) को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इस लोकसभा चुनाव में एनडीए (बीजेपी व रालोद), I.N.D.I.A. और बसपा के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं मुज्जफरनगर के मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बारे में... 

मुजफ्फरनगर सीट से दो बार के सांसद चुने गए हैं संजीव बालियान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2014 और 2019 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) से सांसद चुने गए संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) को तीसरी बार भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है। संजीव बालियान का जन्म 23 जून 1972 को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव कुटबी में हुआ था।

संजीव बालियान को पढ़ाई के समय से ही राजनीति में रुचि रही है। वह एक अच्छे छात्र नेता भी रहे हैं। संजीव बालियान ने  चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से पशु चिकित्सा विज्ञान में BVSc और एनिमल हसबेंडरी, MVSc से डिग्री हासिल की थी।

बालियान को सांप्रदायिक दंगों के दौरान जाना पड़ा था जेल

वर्ष 2012 में बालियान ने राजनीति में कदम रखा। उन्हें  2013 में मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान जेल भी जाना पड़ा था और फिर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) से टिकट पाने में कामयाब रहे और लगभग साढ़े चार लाख वोटों से जीत हासिल की।

बालियान को मई 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। फिर, जुलाई 2016 में उन्हें मंत्री उमा भारती के अधीन रहे जल संसाधन, नदी विकास और गंगा  संरक्षण राज्य मंत्री बनाया गया। सितंबर 2017 में उनसे मंत्रालय वापस ले लिया गया था।

2019 में मोदी सरकार में बनें राज्य मंत्री

वहीं वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक बड़े किसान नेता चौधरी अजीत सिंह को हराकर लोकसभा में वापसी की और इसके साथ ही मोदी सरकार में फिर उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया।

इस बार उन्हें 30 मई 2019 को पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। संजीव बालीसंजीव बालियान मुजफ्फरनगर के साथ-साथ मेरठ, शामली व बागपत सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। 

संजीव बालियान ने राज्य मंत्री के रूप में पब्लिक के बीच रहकर हमेशा उनके दुख और सुख को साझा किया है और अब होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भी भाजपा ने संजीव बालियान पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि इस बार भाजपा के एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल भी शामिल हो गया है। 

यह भी पढ़ें- Nagina Lok Sabha Seat: क्या चंद्रशेखर बिगाड़ेंगे मायावती का खेल, कहीं BJP ना मार ले जाए बाजी, क्या कहते हैं नगीना के सियासी समीकरण

सपा I.N.D.I.A. प्रत्याशी हरेंद्र मलिक पूर्व राज्यसभा सांसद

हरेंद्र मलिक जनपद मुजफ्फरनगर के कद्दावर नेताओं मे गिने जाते हैं। उनके पास विधानसभा और लोकसभा के 9 चुनाव खुद लड़ने और 4 चुनाव अपने बेटे पंकज मलिक को चुनाव लड़ाने का तजुर्बा है। हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) खतौली और बागरा विधानसभा से कई बार विधायक बनें जिसके बाद 1996 में किसान कामगार पार्टी जो अब राष्ट्रीय लोकदल के नाम से जानी जाती है, से चुनाव हारे। 

I.N.D.I.A. से लड़ने जा रहे चुनाव

उसके बाद वर्ष 1998, 1999, 2009 में मुजफ्फरनगर से तो साल 2019 में कैराना लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव हारे और फिर 2002 में हरेंद्र मलिक को हरियाणा की इनेलो पार्टी से राज्यसभा सदस्य बनाया गया। अब 2024 में मुजफ्फरनगर लोकसभा से सपा व कांग्रेस के I.N.D.I.A. गठबंधन से फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

हरेंद्र मलिक अपने बेटे पंकज मलिक को विधायक बनाने में कामयाब रहे। पंकज मलिक एक बार बघरा से तो एक बार शामली से और फिर तीसरी बार चरथावल विधानसभा से विधायक बना।

प्रजापति समाज के नेता और रियल एस्टेट कारोबारी हैं बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति

प्रजापति समाज के नेता दारा सिंह प्रजापति (Dara Singh Prajapati) ने उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) से बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति और परिवारजनों का ब्योरा प्रस्तुत किया है। 

भड़काऊ भाषण समेत ये केस हैं दर्ज

मेरठ में रक्षापुरम कालोनी निवासी दारा सिंह प्रजापति की उम्र 55 साल हैं। पत्नी कमलेश, बेटी नेहा प्रजापति और एक बेटा ऋषभ प्रजापति हैं। इनके खिलाफ कमिश्नरी कार्यालय मेरठ में धरने के दौरान भड़काऊ भाषण देने और विकास प्राधिकरण मेरठ की ध्वस्तीकरण कार्यवाही को रोकने संबंधित मामले दर्ज हैं। 

गाजियाबाद लाठीचार्ज के बाद चर्चा में आए

पिछले दिनों प्रजापति समाज को सामाजिक हक दिलाने के लिए हरिद्वार से गाजियाबाद तक एक स्वाभिमान यात्रा निकाली गयी थी जिसपर गाजियाबाद में लाठीचार्ज हुआ था। इस दौरान ही दारा सिंह चर्चाओं में आये थे। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) पर दारा सिंह प्रजापति के नामांकन के बाद मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है।

चुनावी रण में ये 11 प्रत्याशी 

प्रत्याशी  पार्टी
डा. संजीव कुमार बालियान भाजपा
हरेंद्र मलिक सपा
दारा सिंह प्रजापति बसपा
नील कुमार  जय समता पार्टी
कविता राष्ट्रीय जनलोक पार्टी 'सत्य'
बीरबल सिंह विशाल जनता पार्टी
अंकुर निर्दलीय
शशिकांत  निर्दलीय
सुनील त्यागी निर्दलीय
रेशू शर्मा निर्दलीय
मनुज वर्मा निर्दलीय

इनके नामांकन हुए निरस्त 

गौतम आनंद, प्रदीप कुमार, चरन सिंह, राज किशोर गर्ग, ओमपाल सिंह, नंद किशोर पुंडीर, नरेंद्र कुमार, मौहम्मद शाह आलम, सतीश, मानवेंद्र, आस मोहम्मद, सैय्यद नुसरत अब्बास, आदिल, मनोज सैनी, चंद्रवीर, लियाकत, सतीश कुमार, हंस कुमार, रणधावा, अंकित, सुशील, इमरान अली, शमीर, शेरखान, निर्मल प्रताप सिंह, पंकज कुमार मलिक, पायल मलिक।

यह भी पढ़ें- Moradabad Seat: पहले चरण का नामांकन पूरा, समझें सियासी समीकरण... रुचि वीरा और सर्वेश सिंह के बीच सीधा मुकाबला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।