Muzaffaragar News: एसएसपी की नई पहल, हेड कांस्टेबल रोहताश गुर्जर को बनाया चौकी इंचार्ज, मीरापुर चौकी संभालेंगे
Muzaffarnagar News In Hindi एसएसपी ने शुरू की है एक नई पहल। एसएसपी की परीक्षा में नगर कोतवाली एसओजी की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल रोहताश गुर्जर पास हो गए और शुक्रवार को एसएसपी ने एक आदेश जारी कर रोहताश गुर्जर को शाहपुर थाने की मारीपुर चौकी का प्रभारी बना दिया। इस परीक्षा में हेड कांस्टेबलों को अंदेशा भी नहीं था ये परीक्षा क्यों जा रही है।
By Edited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 02:09 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। अगर आप में काबिलियत है तो आपकी तरक्की के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। ऐसी ही एक नई पहल की शुरूआत जिले के पुलिस मुखिया ने की है। उन्होंने एक हेड कांस्टेबल को चौकी का प्रभारी बनाया है।
ऐसा निर्णय लेने से पहले एसएसपी ने 16 हेड कांस्टेबलों का साक्षात्कार लिया था, जिसमें हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार गुर्जर पास हुए और एसएसपी ने उन्हें शाहपुर थाने की मीरापुर चौकी का प्रभारी बना दिया।
एसएसपी ने शुरू किया एक नया अध्याय
कहते हैं परिवर्तन प्रकृति का नियम है। इसलिए एसएसपी संजीव सुमन ने जिले की पुलिस में एक नए अध्याय की शुरूआत की है। इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए एसएसपी ने जिले के 16 हेड कांस्टेबल को चिन्हित किए थे, जिनके दस दिन पहले साक्षात्कार लिए गए थे कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे किस तरह निभाएंगे।इस परीक्षा में एसएसपी ने सभी हेड कांस्टेबलों से विभिन्न बिंदुओं पर घंटों बातचीत की थी लेकिन किसी भी हेड कांस्टेबल को यह जानकारी नहीं थी कि एसएसपी उनका साक्षात्कार क्यों और किस लिए ले रहे है।
अच्छे कर्मचारियों की हमेशा रहती है तलाश
एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि विभाग में अच्छे कर्मचारियों की हमेशा तलाश रहती है। हमेशा यह प्रयास रहता है कि अच्छे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया जाए, इसीलिए यह निर्णय लिया गया कि अच्छे और जिम्मेदार हेड कांस्टेबलों को भी नई जिम्मेदारी दी जाए। 16 हेड कांस्टेबलों के साक्षात्कार में रोहताश फिट मिले। इसलिए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी के इस शहर में दो दिन स्कूलों की छुट्टी, कल से शहर में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।