नेपाली युवती को प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, मतांतरण का बनाया था दबाव; पुलिस ने भेजा जेल
नेपाली युवती को लव जेहाद में फंसाकर शादी रचाने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित अब्दुल सलाम उर्फ अजय उसके पिता व भाइयों समेत आठ लोगों के विरुद्ध नेपाली युवती ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज कराया था। नेपाली युवती ने रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
संवाद सूत्र, बुढ़ाना। नेपाली युवती को लव जेहाद में फंसाकर शादी रचाने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित अब्दुल सलाम उर्फ अजय, उसके पिता व भाइयों समेत आठ लोगों के विरुद्ध नेपाली युवती ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज कराया था।
नेपाली युवती ने रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इसके पश्चात पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया। रात में पीड़िता बुढ़ाना कोतवाली पहुंची और आरोपित अब्दुल सलाम, उसके पिता इदरीश उर्फ भूलन, भाई आसिफ, आमिल व अब्दुल और शमशेर निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना व दो अज्ञात के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमे में बताया था कि गांव जौला निवासी अब्दुल सलाम पुत्र इदरीश उर्फ भुल्लन ने अपना नाम अजय बताकर दिल्ली में उसे प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उससे यौन शोषण किया। वर्ष 2019 में उससे आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। वर्ष 2021 में पुत्री के जन्म के समय असलियत उसके सामने आई। अब्दुल सलाम ने किसी को जानकारी देने पर मां बेटी की हत्या करने की धमकी दी थी।
उसके सात माह बाद वह उसे अपने गांव जौला लेकर आ गया। यहां अब्दुल सलाम के स्वजन ने भी उसका शोषण किया। उस पर मतांतरण और गोवंश का मांस खाने का दबाव बनाया गया। इसका विरोध करने पर कमरे में बंद कर पीटा जाता था।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि ने मुख्य आरोपित अब्दुल सलाम उर्फ अजय को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: महाभारत काल से लेकर पलायन तक का साक्षी है कैराना, अंगराज कर्ण की नगरी में क्या है सियासी समीकरण; ग्राउंड रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।