Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नए पुल पर शीघ्र दौड़ेंगी ट्रेन

खतौली (मुजफ्फरनगर) : खतौली में गंगनहर के ऊपर दो ट्रेनें एक साथ शीघ्र दौड़ सकेंगी। यहां एक

By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 Apr 2018 12:20 AM (IST)
Hero Image
नए पुल पर शीघ्र दौड़ेंगी ट्रेन

खतौली (मुजफ्फरनगर) : खतौली में गंगनहर के ऊपर दो ट्रेनें एक साथ शीघ्र दौड़ सकेंगी। यहां एक और नया रेलवे का पुल बनकर तैयार है। इसे नहर के पिलरों पर स्थापित करने की तैयारियां जोरों पर हैं। रेलवे शीघ्र ब्लॉक लेकर इस पुल को पिलर पर स्थापित कराएगा।

गाजियाबाद से सहारनपुर के बीच लगभग 110 किलोमीटर रेलवे की डबल ट्रैक योजना में हाल ही में खतौली तक रेलवे का दोहरीकरण कर दिया गया। अब खतौली से मुजफ्फरनगर के बीच डबल ट्रैक बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। डबल ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ाने के लिए खतौली में गंगनहर पर रेलवे का एक नया पुल बनाया गया है। करीब 80 मी. लंबा लोहे का पुल बनकर तैयार है। इस पुल को गंगनहर में बनाए गए पिलरों पर मशीनों से खींचकर फिट किया जाएगा। पिलर पर फिट करने की तैयारी जोरों पर है। पुल के तीनों भागों को जोड़ दिया गया है। पुल को खींचकर पिलर पर सेट करने के लिए तार बांध दिए गए हैं। इसे खींचने के लिए रोलर यानी पुलियां सेट कर दी गई हैं। पुल को गिरने से बचाने के लिए उसके आगे लोहे का 20 मी. का अतिरिक्त फ्रेम मनाया गया है। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर पुल को टेकने के लिए लोहे के दो अस्थाई पिलर बनाए गए हैं। रेलवे शीघ्र ब्लॉक लेकर पुल को पिलरों पर बैठाएगा। यह कार्य अगले पखवाड़े में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें