दस करोड़ से तैयार होगा रेलवे स्टेशन का नया भवन
-ध्वस्तीकरण के बाद पैनल खोदाई का काम किया गया प्रारंभ -रेलवे बोर्ड ने जुलाई तक
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Dec 2019 11:12 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार करने के लिए निर्माण कार्य तेज हो गया है। दस करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन का नया भवन बनाया जाएगा। भवन का 80 फीसद निर्माण कार्य जुलाई माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे की निर्माण इकाई ने पैनल खोदाई शुरू कर दी है। कड़ाके की सर्दी में सुबह और शाम में कार्य धीमा हो रहा है, लेकिन दिन में इसे तेजी से निपटाया जा रहा है।
मेरठ से टपरी तक रेलवे ट्रैक को डबल किया जा रहा है। जिसमें मुजफ्फरनगर तक ट्रैक डबल हो चुका है। देवबंद तक कार्य युद्ध स्तर पर निपटाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग दिन में ब्लॉक लेकर इंजीनियर कार्य में जुटे हैं। रेलवे स्टेशन का नया भवन बनाने के लिए निर्माण इकाई ने भी कार्य तेज कर दिया है। पुराने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। नया भवन तैयार करने के लिए शुक्रवार से पैनल खोदाई प्रारंभ की गई है। हालांकि कड़ाके की ठंड में कार्य थोड़ा धीमा हो गया है। जिस कारण दोपहर के समय अधिक कार्य किया जा रहा है। निर्माण इकाई के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने जुलाई माह तक 80 फीसद भवन बनाने का लक्ष्य दिया है। मुख्यद्वार और भवन के बाद आसपास के कार्यालयों को तैयार किया जाएगा। इस पूरे भवन को बनाने में करीब दस करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। किशनगढ़ की तर्ज पर बनेगा भवन रेलवे स्टेशन का नया भवन राजस्थान के किशनगढ़ स्टेशन की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यह पूरी तरह से हिस्टोरिकल है। पुरानी कलाकृति का डिजाइन को नया रूप देकर बनाया जाएगा, ताकि रेलवे स्टेशन देखने में खूबसूरत नजर आए। बकायदा, इसक नक्शे को स्टेशन पर लगाया गया है। जिससे लोगों में स्टेशन को लेकर उत्सुकता बनी रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।