‘नए कानून से वक्फ संपत्तियां खत्म करना चाहती है सरकार’, ओवैसी ने कहा- सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर में एक जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा और कहा कि मुस्लिमों को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। वे मीरापुर सीट से पार्टी के प्रत्याशी अरशद राना के समर्थन में ककरौली में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नए कानून से भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को खत्म करना चाहती है। कहा कि भाजपा और सपा एक सिक्के के दो पहलू हैं।
सोमवार को मीरापुर सीट से पार्टी के प्रत्याशी अरशद राना के समर्थन में ककरौली में जनसभा हुई। उसमें असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नया कानून लागू होने पर वक्फ संपत्तियों के मालिक मोदी होंगे और नायब डीएम बनेंगे।
कहा कि गाजा में 70 साल से फलस्तीन लड़ रहा है, लाखों लोग मर चुके हैं, मगर मुकाबला कर रहे हैं। हमें भी अधिकारों के लिए लड़ते रहना है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिमों का वोट पाकर राज किया, अब मुस्लिमों को हिस्सेदारी देनी होगी।
कहा, मुजफ्फरनगर दंगे में हजारों लोग बेघर हुए, कैंपों में रात गुजारनी पड़ी, तब अखिलेश यादव सैफई में उत्सव मना रहे थे, मजलिस एत्तेहादुल यहां मदद कर रही थी।
हम नेक हैं तो अखंड हैं: ओवैसी
सीएम योगी पर प्रहार कर कहा कि वह बटेंगें तो कटेंगें कहते हैं, क्या झांसी के मेडिकल कॉलेज में दस मासूमों की जान बचाने वाले याकूब के सामने यह बात बोल सकेंगे। मोदीजी कहते हैं एक हैं तो सेफ हैं, जबकि बांग्लादेश में हालात बिगड़ने पर शेख हसीना को कहते हैं बहन यहां आ जाओ। हम कहते हैं अनेक हैं तो अखंड हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से योगी बाबा का बुलडोजर चला गया।
बुढ़ाना में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल को लेकर कहा कि हमारे 19 लोग जेल गए, तब लाल टोपी वाला कोई पूछने नहीं आया। कहा, आजम और अब्दुल्ला जेल चले जाते हैं, लेकिन अखिलेश नहीं, यह बात मुस्लिमों को समझनी होगी। मुस्लिमों को 18 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करने वाले अखिलेश यादव के परिवार को आरक्षण मिला है। इस दौरान प्रत्याशी अरशद राना, महताब चौहान, इमरान हाशमी, नैय्यर काजमी ने भी विचार रखे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।