महिलाओं पर पिस्टल तानने वाले थानाध्यक्ष को किया जाएगा सम्मानित, यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान हुई थी घटना
मीरापुर उपचुनाव के दौरान ककरौली में हुए पथराव और थानाध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा बलवाइयों पर पिस्टल तानने का वीडियो सुर्खियों में है। ब्राह्मण महासभा ने थानाध्यक्ष डीएम और एसएसपी को सम्मानित करने की घोषणा की जबकि सपा नेता महिला तोहिदा को अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराने की बात कर रहे हैं। थानाध्यक्ष के पिस्टल दिखाने को शांति स्थापित करने की कोशिश बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान वाले दिन ककरौली में हुए पथराव और थानाध्यक्ष द्वारा बलवाइयों पर पिस्टल तानने का वीडियो प्रसारित होने का मामला लगातार सुर्खियों में है।
एक तरफ ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की है, तो पिस्टल तानने वाले थानाध्यक्ष के सामने खड़ी महिला तोहिदा को सपा नेता सम्मानित कराने की बात कर रहे हैं।
डीएम और एसएसपी को भी किया जाएगा सम्मानित
ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमादत्त शर्मा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ ही डीएम और एसएसपी को भी सम्मानित किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने दंगा होने से बचा लिया, उन्होंने गोली चलाई नहीं, बल्कि पथराव करने वालों को पिस्टल दिखा चेताया था। आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष ने पिस्टल दिखाकर ही शांति कायम कर दी, जबकि सामने से पथराव हो रहा था।कुछ लोग राजनीति करने के लिए थानाध्यक्ष को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं और अधूरी वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है। वीरेंद्र वर्मा विचार मंच और मालवीय परोपकारी समिति के पदाधिकारी भी सम्मानित करेंगे। उमा दत्त शर्मा ने बताया कि डीएम, एसएसपी से सम्मान करने के लिए कार्यक्रम में आने को समय लिया जाएगा। अगले सप्ताह यह कार्यक्रम किया जाएगा।
तोहिदा को अखिलेश यादव कर सकते हैं सम्मानित
उधर, पथराव करने वालों को पिस्टल तानकर डराने के दौरान थानाध्यक्ष राजीव शर्मा और ककरौली निवासी महिला तोहिदा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें तोहिदा कह रही थी कि गोली मत चलाना, गोली चलाने का आदेश नहीं है तुम्हारे पास।मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
इसके बाद 21 नवंबर को पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना और सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने ककरौली पहुंचकर तोहिदा से मुलाकात की थी। कहा था कि तोहिदा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। वहीं, तोहिदा के इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद अखिलेश यादव ने भी बयान जारी किया था।
ये भी पढे़ं - UP ByPolls: मुजफ्फरनगर में हंगामे के बीच SHO ने दिखाई रिवॉल्वर, अखिलेश ने की निलंबित करने की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।