'देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया', विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया
पेरिस ओलिंपिक वजन के कारण अयोग्य करार दी गई महिला भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर पूरा देश दुखी है। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा- यह एक बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया। उन्होंने लिखा कि हर संघर्ष से इस साजिश और राजनीति का जवाब देंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पेरिस ओलिंपिक के फाइनल मुकाबले में अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर पूरा देश दुखी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि यह एक बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया। महिला पहलवान विनेश ने पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन को पराजित करते हुए फाइनल में जगह हासिल कर ली थी।
फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली महिला पहलवान
किसी ओलिंपिक में कुश्ती मुकाबले में फाइनल में पहुंचने वाली विनेश पहली महिला पहलवान बनने का रिकॉर्ड बना चुकी थी। देश को विनेश के प्रदर्शन से ओलिंपिक में पहले गोल्ड की उम्मीद जगी थी, लेकिन अंतिम समय में विनेश को फाइनल से बाहर करते हुए अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद फिर देश में एक बहस शुरू हो गई।राकेश टिकैत ने लिखा कि यह बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को कोई खेल के अखाड़े में नहीं हरा पाया, लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया। यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने लिखा कि हर संघर्ष से इस साजिश और राजनीति का जवाब देंगे।
इसे भी पढ़ें: Vinesh Phogat ने संन्यास का एलान किया, कहा- 'मां कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई; माफ करना'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।