शाहपुर में पिछले पखवाड़े से चल रही श्रीआदर्श रामलीला महोत्सव का भव्य समापन हो गया श्रीरामलीला मैदान में मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। राजतिलक से पूर्व राम-भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे श्रीराम-लक्ष्मण सीता का भव्य स्वागत किया हुआ।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:27 PM (IST)
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर में पिछले पखवाड़े से चल रही श्रीआदर्श रामलीला महोत्सव का भव्य समापन हो गया श्रीरामलीला मैदान में मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। राजतिलक से पूर्व राम-भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे श्रीराम-लक्ष्मण सीता का भव्य स्वागत किया हुआ। आयोजन सफल बनाने में श्रीआदर्श रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कमेटी के संरक्षक श्यामपाल सिघल भाईजी, अध्यक्ष सुनील मित्तल, प्रबंधक बालेश सिघल, स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल, अरुण मित्तल, सचिन सिघल, अनिल बंसल आढ़ती आदि राजतिलक मे शामिल रहे।
श्रीराम के जीवन से मिलती है सीख
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलीला महोत्सव के अंतिम दिन देर रात तक चले मंचन में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करने के साथ ही लीला संपन्न हो गयी। वृंदावन की श्रीराधाकृष्ण लीला के कलाकारों ने मंचन में कृष्ण रासलीला दिखाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। समाज सुधार समिति (रजि.) के तत्वावधान में चले रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन रावण दहन, दशहरा उत्सव मनाने से पूर्व कस्बे की जीटी रोड, मेन बाजार व मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि रालोद नेता धर्मेद्र राठी ने प्रभु श्रीराम को तिलक किया। कमेटी की ओर से राठी को प्रतीकचिह्न भेंट किया गया। धर्र्मेद्र ने कहा कि राम के जीवन से सीख मिलती है। पंडित श्रवण शर्मा, अनिल गर्ग, गोल्डी राठी, वीरेंद्र सिंह व मोनू चौधरी आदि रहे।
ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 18 को जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर में जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन काकड़ा के यश स्पोर्ट्स एकेडमी में किया जाएगा।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया चौधरी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से खंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर को यश स्पोर्ट्स एकेडमी-काकड़ा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती व भारोत्तोलन के खिलाड़ी भाग लेंगे। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लाक क्षेत्र के महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभाग करने के लिए रविवार 17 अक्टूबर तक पंजीकरण किये जाएंगे। ब्लाक क्षेत्र के स्कूली व अन्य संस्थाओं से जुड़े खिलाड़ियों के अलावा बाहरी खिलाड़ियों को शामिल नही किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।