Move to Jagran APP

रोहाना मिल में गन्ना डालने को उमड़े किसान

रोहाना (मुजफ्फरनगर) : शुगर मिल रोहाना में गन्ना डालने को वाहनों की भीड़ रही। गन्ने लदे वाह

By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 May 2018 11:38 PM (IST)
Hero Image
रोहाना मिल में गन्ना डालने को उमड़े किसान

रोहाना (मुजफ्फरनगर) : शुगर मिल रोहाना में गन्ना डालने को वाहनों की भीड़ रही। गन्ने लदे वाहन मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर आ गए और जाम कर दिया। गन्ना वाहनों की इतनी लंबी लाइन है कि किसानों को गन्ना तौल कराने के लिए दो-तीन दिन में नंबर आता है। शुगर मिल में इस भीड़ से किसान भी परेशान हैं। मिल अधिकारी इस भीड़ को मिल क्षेत्र से बाहर का गन्ना आना मान रहे हैं।

जिले में जहां पांच मिल नो केन से गुजर रही है। गन्ना न मिलने से उन मिलों ने अपना पेराई-सत्र समाप्त कर दिया है। वहीं रोहाना मिल में गन्ना वाहनों की भीड़ उमड़ी है। बोगी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर बड़ी संख्या में किसान मिल में पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि गन्ना वाहनों की कतार मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर आ गई है और जाम लग गया है। अपने गन्ना वाहनों को पहले तौल कराने के लिए किसानों में होड़ लगी है। इसके लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी आपस में भिड़ रही हैं। भीड़ के चलते कई ट्रैक्टरों को तो नुकसान भी पहुंचा है। भीड़ का हाल यह है कि किसान को मिल में अपनी गन्ना ट्राली या बुग्गी तौलवाने के लिए दो-तीन दिन लग रहे हैं। मिल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि टीमों को गांवों में भेजकर गन्ने का सर्वे कराया जा रहा है। जिस किसान के पास गन्ना है, उसी को पर्चियां दी जाएंगी। जिले में आसपास क्षेत्रों की मिल बंद होने से उनका गन्ना भी मिल में पहुंच रहा है, जिससे भीड़ बढ़ रही है। मिल क्षेत्र से बाहर के किसानों का गन्ने की तौल मिल में नहीं की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।