Move to Jagran APP

मीरापुर में धूमधाम से निकाली श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा

कस्बे में बालाजी दरबार सेवा मंडल द्वारा भगवान कृष्ण की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में बैंडबाजों व डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल से होली खेलकर भक्तिरस का आनंद लिया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 07:41 PM (IST)
Hero Image
मीरापुर में धूमधाम से निकाली श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कस्बे में बालाजी दरबार सेवा मंडल द्वारा भगवान कृष्ण की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में बैंडबाजों व डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल से होली खेलकर भक्तिरस का आनंद लिया।

बालाजी दरबार सेवा मंडल के तत्वावधान में आयोजित पालकी यात्रा का शुभारम्भ राधा-कृष्ण की विशेष पूजा कर किया गया। पालकी यात्रा में भगवान गणेश, राधा कृष्ण, शिव-काली, कृष्ण-बलराम, शिव बरात, पालकी राधा-कृष्ण, लड्डू गोपाल जी का रथ तथा बैण्ड, डीजे व ढोल शामिल रहे। भक्तों ने भजनों पर नृत्य कर फूलों व अबीर गुलाल से होली खेली। पालकी यात्रा पंजाबी कालोनी से थावर वाली मस्जिद, वैश्य धर्मशाला, सर्राफा बाजार, मुख्य चौराहा, सराय गेट, थाना चौराहा से होती हुई पंजाबी कालोनी पहुंचकर सम्पन्न हुई। नागरिकों ने अनेक स्थान पर पालकी यात्रा का पुष्पवर्षा कर व जलपान कराकर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के आयोजक अरुण कुमार रहे तथा व्यवस्था बनाने वालों में पीयूष कुमार, राजेश, नीरज, विपुल शर्मा, शशांक, मोहनलाल, समीर कौशिक, चित्रा काम्बोज, महेश, सचिन, अंजू, आंचल, अलका, सुधा, रीना, रुचि आदि शामिल रहे।

भोकरहेड़ी में होली की

रागिनी पर झूमे नगरवासी

संवाद सूत्र, पुरकाजी: कस्बा भोकरहेड़ी में होली की पूर्व संध्या पर आयोजित होली महोत्सव में पारम्परिक रागिनी सुनकर नगरवासी झूम उठे। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

होली महोत्सव का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने गुलाल से एक दूसरे को तिलक कर किया। जिला प्रचारक निपेन्द्र का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर मीरापुर विधान सभा संयोजक जोगेन्द्र वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद त्योहारों को मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। कोरोना पर विजय पाने का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। इसलिए शान्ति व सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाएं। त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं जो आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

कस्बे के प्रसिद्ध होली गायक चौधरी रामपाल सिंह ने महाभारत, रामायण, वीर भगत के किस्से से अनेक होली की रागनी प्रस्तुत की। पं. रमेन्द्र शर्मा उर्फ काका पंडित के द्वारा सुन्दर भजन की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. किरण कौशिक ने की। इस अवसर पर राजवीर अमीन, बीरसिंह आर्य, जयवीर सिंह, बिजेन्द्र लम्बरदार, धर्मपाल सिंह, योगेन्द्र वर्मा, देवपाल आर्य, डॉ. चन्द्रपाल, मा. राजेश धीमान, मदन सिंह, पप्पू आदि उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।