Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरिद्वार गंगा में अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था परिवार, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा- जिसने सुना नहीं हुआ यकीन

Muzaffarnagar News in Hindi पीएचसी से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था के चलते चार वर्षीय रमन विजयरानी चालक करणवीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बच्चे रमन व जयप्रकाश निवासी शाहबाद दिल्ली की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर हाइवे कट के पास खड़े कंटेनर से टकरा गया। वहीं सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 05 Jul 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। हरिद्वार गंगा में अस्थियां विसर्जित करने जा रहे परिवार के डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं व पुरुष तथा बच्चों से भरी ट्रैवलर पुरकाजी बाईपास जहीरपुर कट के निकट हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकरा गई।

जिस कारण एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी भिजवाया। पीएचसी से बच्चे समेत चार लोगों को रेफर किया गया। जहां बच्चे व एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।

ट्रैवलर से जा रहे थे असथियां विसर्जित करने

शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली जीवन पार्क निवासी चालक करण वीर पुत्र राजेश ट्रैवलर में बैठकर दिल्ली के शाहबाद निवासी विजय,संजय,रमन पुत्र संजय उम्र चार वर्ष, रजनी, संगरी, देवांशी,विजय,रितिक, रानी,रचना,मीना,रोहताश,जयप्रकाश,मोनिका को लेकर हरिद्वार गंगा में संजय के भाई सन्नी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए जा रहे थे।

खड़े कंटेनर से टकराने पर हुआ हादसा

जब ट्रैवलर पुरकाजी बाईपास के जहीरपुर कट के निकट पहुंचा तो हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकरा गया। डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। थाना प्रभारी सुनील कसाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पुरकाजी पीएचसी भिजवाया तथा कुछ को जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें : 'हम दोनों ने सल्फास खा लिया है', पत्नी से बोला पति- सुनते ही महिला की निकल गई चीख; जब बेटी की तरफ देखा तो...

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें