यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान कुंदरकी करहल और मीरापुर में बवाल की खबरें सामने आई हैं। मीरापुर में पुलिस पर रिवॉल्वर तानकर मतदाताओं को डराने का आरोप लगा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से SHO को तुरंत निलंबित करने की मांग की है। मीरापुर में मतदान को लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है। इस बीच कुंदरकी से लेकर करहल तक बवाल की खबरें सामने आईं। मीरापुर में भी हंगामे की खबर मिली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो ट्वीट किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि ककरौली थाना क्षेत्र के SHO रिवॉल्वर ताने हैं। इसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने इब्राहीमपुर की भी बात उठाई। ट्वीट कर लिखा, 'इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो।'
सपा सांसद के पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप
इससे पहले मीरापुर उपचुनाव में मतदान को लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बड़ा आरोप लगाया था। सांसद ने पुलिस प्रशासन पर एक वर्ग विशेष के वोट न डालने देने का आरोप लगाया था। साथ ही आला अधिकारियों पर शिकायतों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। सांसद ने कहा, चुनाव नहीं लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सांसद ने अधिकारियों से कहा, 'सरकार आनी जानी होती है, लेकिन लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए।'इसे भी पढ़ें-
UP ByPolls: वोटिंग के बीच मीरापुर में बवाल, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर पथराव; थाना प्रभारी समेत कई चोटिलसपा सांसद ने तुल्हैड़ी, ककरौली, जौली, कैथोड़ा आदि में मतदाताओं को रोकने के आरोप लगाए हैं। उधर, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान कराने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बाहर से कुछ लोगों को मीरापुर क्षेत्र में ठहराया गया है, जिनके द्वारा फर्जी वोट डाली जा रही है। उन्हाेंने चुनाव आयोग समेत जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।
मतदान शुरू होने के बाद हुआ था बवाल
बता दें कि बुधवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम तैनात की गई।
मीरापुर में 151 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग
मीरापुर सीट पर कुल मतदाता 3.23 लाख हैं, जिनमें 1.71 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला मतदाता हैं। सुबह सात बजे इस सीट के सभी 151 मतदान केंद्रों के 328 बूथों पर मतदान आरंभ हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई थी। इसी के चलते 11 बजे तक कुल 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसे भी पढ़ें-
कुंदरकी से करहल तक... यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान 9 में से 4 सीटों पर बवाल; कहीं बुर्का तो कहीं फर्जी मतदान बना वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।