Move to Jagran APP

UP Politics: 'सपा ने नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया', बसपा ने की तीखे शब्दों की बौछार; मुस्लिम को वोट के लिए किया इस्तेमाल

UP Politics भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने तीखे शब्दों से सपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सपा ने नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया और मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। कहा कि जातियों में बंटना व अपनी-अपनी जातियों के उत्थान में लगना ही किसानों की दुर्गति का कारण है।

By Jagran News Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 12 Jan 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
UP Politics: 'सपा ने नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया', बसपा ने लगाया आरोप
संवाद सूत्र, छपार (मुजफ्फरनगर)। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा ने नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया और मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। कहा कि जातियों में बंटना व अपनी-अपनी जातियों के उत्थान में लगना ही किसानों की दुर्गति का कारण है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इतिहास व भूगोल के बजाए तकनीकी व रोजगारपरक शिक्षा देने की मांग की।

गुरुवार को गांव परेई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा किसान-मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि चलाकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है।

कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से उत्तर प्रदेश में निश्शुल्क बिजली देने की मांग की थी, इसी वजह से बिलों पर ब्याज माफ कर दिया गया। शीघ्र ही बिजली निश्शुल्क होगी। कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी, कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि सपा व बसपा के शासन में खूब दंगे होते थे। कई प्रदेशों में शराब बंदी है, शीघ्र ही सहारनपुर मंडल में भी शराब बंदी को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

देखिए अलीगढ़ की सड़कों का हाल, कहीं सफेद पट्टी नहीं तो कहीं का रेलिंग गायब; सड़क सुरक्षा के हवाई दावों की खुली पोल

Meerut News: मैडम को महंगी पड़ी डिजाइनर साड़ी, एक झटके में गंवा दिए डेढ़ लाख; ऐसे बनाया गया शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।