UP News: वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर बखेड़ा, हंगामा करने पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन
खतौली क्षेत्र के भैंसी गांव में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। भैंसी में ईंट के चबूतरे पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। खेत स्वामी ने भूमि को अपना बताते हुए विरोध किया। पुलिस ने वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाकर शांत किया। तब अंतिम संस्कार कराया गया। तहसीलदार ने जगह चिह्नित कर जल्द ही श्मशान घाट बनवाने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। भैंसी गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों को गांव के समीप भूमि पर एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने पर रोक दिया गया। इस पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया।
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। बाद में गांव के मुख्य श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कराया और जगह चिह्नित कर वाल्मीकि समाज के लिए श्मशान घाट बनवाए जाने का आश्वासन दिया। इस पर वाल्मीकि समाज के लोग शांत हो सके।
गांव भैंसी में वाल्मीकि समाज के लोग वर्षों से गांव के समीप स्थित भूमि पर ईंट से बने चबूतरे पर शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। उसे वाल्मीकि समाज का श्मशान घाट बताते हैं। उधर, गांव के एक व्यक्ति उक्त भूमि को उनके खेत का हिस्सा बताते हैं। उन्होंने इसको लेकर याचिका दायर की हुई। वहीं, वाल्मीकि समाज श्मशान घाट की भूमि बताकर अधिकारियाें से पक्का श्मशान घाट बनवाने की मांग कर रहे हैं।
अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे अर्थी
शनिवार को वाल्मीकि समाज के 40 वर्षीय बाबूलाल की मौत हो गई। समाज के लोग उक्त भूमि पर ही अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर जा रहे थे। कुछ लोगों ने वहां अंतिम संस्कार करने का विरोध किया। इस पर वाल्मीकि समाज के लोग आक्रोशित हो गए। खतौली से सफाई कर्मचारी नेता सुधीर वाल्मीकि के साथ समाज के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से रोकने को लेकर हंगामा किया।
खतौली के भैंसी गांव में शव का अंतिम संस्कार करने से रोकने पर हंगामा करते वाल्मीकि समाज के लोग।.सौ. समाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।