Move to Jagran APP

UP News: वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर बखेड़ा, हंगामा करने पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन

खतौली क्षेत्र के भैंसी गांव में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। भैंसी में ईंट के चबूतरे पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। खेत स्वामी ने भूमि को अपना बताते हुए विरोध किया। पुलिस ने वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाकर शांत किया। तब अंतिम संस्कार कराया गया। तहसीलदार ने जगह चिह्नित कर जल्द ही श्मशान घाट बनवाने का आश्वासन दिया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:17 AM (IST)
Hero Image
खतौली के भैंसी गांव में हंगामे से सुरक्षा की दृष्टिगत तैनात पुलिस फोर्स।-जागरण
जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। भैंसी गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों को गांव के समीप भूमि पर एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने पर रोक दिया गया। इस पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया।

पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। बाद में गांव के मुख्य श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कराया और जगह चिह्नित कर वाल्मीकि समाज के लिए श्मशान घाट बनवाए जाने का आश्वासन दिया। इस पर वाल्मीकि समाज के लोग शांत हो सके।

गांव भैंसी में वाल्मीकि समाज के लोग वर्षों से गांव के समीप स्थित भूमि पर ईंट से बने चबूतरे पर शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। उसे वाल्मीकि समाज का श्मशान घाट बताते हैं। उधर, गांव के एक व्यक्ति उक्त भूमि को उनके खेत का हिस्सा बताते हैं। उन्होंने इसको लेकर याचिका दायर की हुई। वहीं, वाल्मीकि समाज श्मशान घाट की भूमि बताकर अधिकारियाें से पक्का श्मशान घाट बनवाने की मांग कर रहे हैं।

अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे अर्थी

शनिवार को वाल्मीकि समाज के 40 वर्षीय बाबूलाल की मौत हो गई। समाज के लोग उक्त भूमि पर ही अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर जा रहे थे। कुछ लोगों ने वहां अंतिम संस्कार करने का विरोध किया। इस पर वाल्मीकि समाज के लोग आक्रोशित हो गए। खतौली से सफाई कर्मचारी नेता सुधीर वाल्मीकि के साथ समाज के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से रोकने को लेकर हंगामा किया।

खतौली के भैंसी गांव में शव का अंतिम संस्कार करने से रोकने पर हंगामा करते वाल्मीकि समाज के लोग।.सौ. समाज

सीओ व अन्य अधिकारी पहुंचे और समझाकर मामला कराया शांत

सीओ राम आशीष यादव, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा, मंसूरपुर इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाकर शांत किया। मुख्य श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करवाया गया।

तमंचे से गोली मारकर की गई थी हिमांशी की हत्या

मेरठ जिले के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी 27 वर्षीय हिमांशी पुत्री स्वर्गीय अनिल चौधरी का शव शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे खतौली क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा में स्विफ्ट डिजायर कार से मिला था। गांव रसूलपुर कैलोरा में हिमांशी की ननिहाल है। पिता की मौत होने के बाद कई साल से हिमांशी अपनी मां कविता के साथ ननिहाल में रह रही थी। उसकी छाती में गोली लगी थी।

एसपी सिटी ने किया घटनास्थल का मुआयना

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने घटनास्थल का मुआयना किया था। फोरेंसिक टीम ने कार से नमूने एकत्र किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। हिमांशी ने गांव सदरपुर निवासी विनीत के साथ कोर्ट मैरिज की थी। विनीत ने खतौली थाने में तहरीर देकर हिमांशी के मामा भारतवीर और उसके पुत्रों अंकुश व मुकुल पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। हिमांशी की मां कविता के नाम पर मायके में 33 बीघा जमीन थी, जिसमें से वह 22 बीघा जमीन बेच चुकी है। आरोप है कि हिमांशी अपने मामा पर रुपये और गहने देने का दबाव बना रही थी, इसी कारण तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ेंः Agra News: देवदूत बनी 112 पीआरवी, पति की मदद के लिए कार में रो रही पत्नी; सिपाहियों ने तत्काल मदद कर बचाई जान

ये भी पढ़ेंः बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित मामा भारतवीर और उसके पुत्र मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। जबकि फरार अंकुश की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही हैं। हिमांशी के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने शव बहसूमा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।