Meerut News: जब अवैध ढंग से चल रहे होटल में पुलिस टीम संग अचानक पहुंचे अधिकारी, देखा... SDM ने तुरंत कराया सील
वैध ढंग से चल रहे होटल को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस और टीम ने सील कर दिया। होटल संचालक ओयो प्लेटफार्म से संबद्धता के कागजात नहीं दिखा सका। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में बिना पंजीकरण ओयो प्लेटफार्म का बोर्ड लगाकर होटल चलाने की सूचना मिली थी। सीओ गजेंद्र कुमार व पुलिस बल के साथ खतौली मोड़ पर छापा मारा।
संवाद सूत्र, बुढ़ाना। अवैध ढंग से चल रहे होटल को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस और टीम ने सील कर दिया। होटल संचालक ओयो प्लेटफार्म से संबद्धता के कागजात नहीं दिखा सका। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में बिना पंजीकरण ओयो प्लेटफार्म का बोर्ड लगाकर होटल चलाने की सूचना मिली थी।
रविवार को शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीओ गजेंद्र कुमार व पुलिस बल के साथ खतौली मोड़ पर छापा मारा। मौके पर होटल मालिक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके पश्चात होटल को सील कर दिया गया। एसडीएम ने कहा कि फर्जी तरीके से होटल चलाए जा रहे हैं और जिसमें गलत कृत्य होने की भी शिकायत मिल रही हैं। एसडीएम ने बताया कि कार्यवाही की संयुक्त आख्या बनाकर एडीएम वित्त व राजस्व को भेजी गई है। अग्रिम कार्रवाई उच्च स्तर से ही होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।