Move to Jagran APP

Muzaffarnagar: योग प्रशिक्षक के आरोपों से खलबली, पहले प्यार के जाल में फंसाया फिर पत्नी ने कराया धर्म परिवर्तन

Muzaffarnagar News योग प्रशिक्षक ने लगाया प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का आरोप। फिटनेस ट्रेनर पत्नी और सास-ससुर पर दर्ज कराया मतांतरण का मुकदमा। मुकदमा दर्ज कराने वाले योग प्रशिक्षक ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं उनका भी धर्म परिवर्तन किया जा सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 02:24 PM (IST)
Hero Image
Muzaffarnagar News: योग प्रशिक्षक ने लगाया प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का आरोप।
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। योग प्रशिक्षक ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मतांतरण कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ईसाई धर्म से संबंध रखने वाली फिटनेस ट्रेनर पत्नी ने उसे धोखे से प्रेम जाल में फंसाया और उसका मतांतरण कराकर शादी कर ली। अब पत्नी उसकी दो बेटियों का भी मतांतरण कराने की साजिश रच रही है। मुकदमा एसीजेएम प्रथम के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

दिल्ली में देते थे योग का प्रशिक्षण

इंस्पेक्टर नई मंडी विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुजफ्फरनगर की मुनीम कालोनी निवासी ऋतुराज शुक्ला ने बताया कि काफी वर्षों से वह दिल्ली में योग का प्रशिक्षण देते थे। वहां उनकी मुलाकात फिटनेस ट्रेनर लीडिया जोन निवासी एम-21 बी तृतीय तल मालवीय नगर से हुई, जो ईसाई धर्मावलंबी है। आरोप है कि लीडिया ने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली और उसे ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा ऋतुराज ने बताया कि वर्ष 2015 में बड़ी बेटी हुई, जिसका नाम ग्रेस शुक्ला है, जबकि पांच वर्षीय छोटी बेटी का नाम प्रकृति शुक्ला है। पत्नी ने जब दोनों बेटियों का भी मतांतरण कराने का दबाव बनाया तो वह उनको लेकर मुजफ्फरनगर आ गया। इसके बाद पत्नी ने स्कूल भेजने के बहाने दोनों बेटियों को दिल्ली बुला लिया।

संपत्ति हड़पने का प्रयास

इसके अलावा उनका आरोप है कि पहले तो पत्नी ने मतांतरण कराकर उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास किया और अब वह अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न कर रही है। पत्नी, दोनों बेटियों से अब बात भी नहीं करने दे रही है। उधर, नई मंडी कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पत्नी लीडिया जोन, ससुर डेमियन जोन व सास लाली जोन निवासी आरबी-3, इंद्रपुरी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।