मुजफ्फरनगर में भतीजी की हत्या, मामा गिरफ्तार; वजह जान रह जाएंगे हैरान
मुजफ्फरनगर के खतौली में बीते शुक्रवार को एक युवती का शव एक कार से बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि उसके मामा और ममेरे भाई ने ही हत्या की है। आरोपियों ने हिमांशी की गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उधर शनिवार को ही हिमांशी के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, खतौली (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर के खतौली में शुक्रवार को एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मामा और उसके बेटे को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, हिमांशी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार को ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। ये पूरा मामला रसूलपुर कैलोरा गांव का है।
मेरठ जिले के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी 27 वर्षीय हिमांशी का शव शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे खतौली क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा में स्विफ्ट डिजायर कार से मिला था। पुलिस के मुताबिक, गांव रसूलपुर कैलोरा में हिमांशी का ननिहाल है। पिता अनिल चौधरी की मौत होने के बाद कई सालों से हिमांशी अपनी मां कविता के साथ ननिहाल में रह रही थी।
मामा ने की थी भतीजी की हत्या
उसकी छाती में गोली लगी थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने घटना स्थल का मुआयना किया था। फोरेंसिक टीम ने कार से नमूने एकत्र किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।इसे भी पढ़ें- Bihar Jamin Registry: धोखे से मजदूर की जमीन करा ली रजिस्ट्री, पूछने पर पीट-पीटकर मार डाला
हिमांशी ने पिछले महीने कोर्ट मैरिज की थी
पुलिस ने बताया कि हिमांशी ने गांव सदरपुर निवासी विनीत के साथ पिछले महीने कोर्ट मैरिज की थी। शुक्रवार को जब हिमांशी का शव कार से बरामद हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी छाती में गोली लगी थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने घटनास्थल का मुआयना किया था। उनके मुताबिक, शव मिलने के बाद हिमांशी के पति विनीत ने खतौली थाने में तहरीर देकर हिमांशी के मामा भारतवीर और उसके बेटों अंकुश व मुकुल पर हत्या का आरोप लगाया था। मामा और ममेरे भाइयों पर आरोप है कि संपत्ति को लेकर दोनों ने हिमांशी की हत्या की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।