Move to Jagran APP

Muzaffarnagar News: गो हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार; पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने आवारा गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे गो हत्यारों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ की। पुलिस ने चार गो हत्यारों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हो गए। एक गो हत्यारा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तीन जिंदा गोवंश एक मैक्स गाड़ी और एक बाइक बरामद की। आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:01 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी। सौजन्य पुलिस
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। आवारा गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे गो हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर चार गो हत्यारों को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी समेत दो गो हत्यारे फरार हो गए। मुठभेड़ में एक गो हत्यारा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपियों से पुलिस ने तीन जिंदा गोवंश, बाइक व एक मैक्स गाड़ी बरामद की है।

यह है पूरा मामला

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, रविवार तड़के नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल को सूचना मिली थी कि गो तस्कर कूकडी रोड से आवारा गोवंशों को मैक्स अशोक लीलैंड गाड़ी में भर कर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर नई मंडी थाना प्रभारी ने तत्काल एसआई राहुल कुमार, अनिल कुमार तोमर, मोहित सिंह, राजकुमार बालियान, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, जयवीर सिंह, सोनवीर, योगेश कुमार, तेजवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन तेवतिया, यशपाल सिह, महिपाल सिंह, सचिन, धीरेंद्र व विकास कुमार को साथ लेकर गो हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कूकडी रोड पर घेराबंदी कर दी। 

पुलिस से घिरा देखकर गो हत्यारे बाइक और गाड़ी को लेकर वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो गो हत्यारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस से घिरा देखकर गो हत्यारे वाहन छोड़कर पैदल जंगल की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक गो हत्यारा संदीप निवासी मोडी गांव थाना तितावी, हाल निवासी बुढ़ाना मोड नगर कोतवाली घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद पुलिस ने कांबिंग कर तीन गो हत्यारे लोकेश कुमार पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड नगर कोतवाली, उपेश कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी कुटवा गांव शाहपुर थाना, मुजफ्फरनगर हाल निवासी काशीराम कालोनी नगर कोतवाली व दीन मोहम्मद पुत्र मुंशी निवासी गिलासपुर गांव थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। 

घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो गो हत्यारे पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गए। आरोपियों से पुलिस ने तीन जिंदा गोवंश मुक्त कराए हैं। उनके पास से एक मैक्स गाड़ी, हथियार व बाइक भी बरामद की है। 

एसपी सिटी ने बताया, पकड़े गए गो हत्यारों को आपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया, आरोपी गो हत्या के लिए आवारा गोवंशों को लेकर जाकर हरिद्वार जिले के गो हत्यारों को बेच देते हैं। उन्होंने बताया, फरार सरगना चांद बंजारा और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में आसमान छू रही होटलों की कीमत, छह हजार वाले कमरे का इतना चार्ज… यकीन करना मुश्किल!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।