UP ByPolls: वोटिंग के बीच मीरापुर में बवाल, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर पथराव; थाना प्रभारी समेत कई चोटिल
Mirapur ByPolls 2024 यूपी उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में बवाल हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम तैनात की गई है। फिलहाल निर्बाध वोटिंग जारी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। काकरोली में बस स्टैंड के समीप पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की। जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है।
वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम व अधिकारी पहुंचे है। जहां मतदान होता पाया गया।उन्हाेंने बताया कि दो पक्षों में विवाद हो रहा था। जिसे राेकने का प्रयास किया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव की घटना कारित की है। हुड़दंग मचाने वालों पर बल का प्रयोग किया गया है। शांति व्यवस्था बहाल होने के बाद सुचारू रूप से मतदान कराया जा रहा है।
#WATCH मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान… pic.twitter.com/6em1eBk6jS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024