मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 328 मतदेय स्थलों पर मतदान, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 328 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ जिसमें सभी वर्गों धर्मों और आयु वर्ग के लोग मतदान करने बूथों तक पहुंचे। मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। इस उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में थे जिनकी किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होने वाली मतगणना में होगा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 328 मतदेय स्थलों पर मतदान के बाद नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों ने ईवीएम को जमा कराया। देर रात तक ईवीएम जमा कराने की प्रक्रिया चलती रही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार ने ईवीएम जमा कराई। इसके साथ ही रालोद, सपा, बसपा, आसपा समेत 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला स्ट्रांग रूम में कैद हो गया। अब 23 नवंबर को मतगणना होगी।
मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी समेत प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी ने ईवीएम और मतदान सामग्री को नवीन मंडी स्थल में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया। देर रात तक मतदान सामग्री जमा की गई, जिसके चलते नवीन मंडी में भीड़ रही। ईवीएम जमा करने के बाद देर रात तक मतदानकर्मी अपने घरों को पहुंचे। वहीं ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, ईवीएम सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवाई गई हैं। अब 23 नवंबर को नवीन मंडी स्थल पर मतगणना संपन्न कराई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।