21 हजार ने 'फूंक' दी 162 करोड़ रुपये की बिजली
जिले में 21 हजार विद्युत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार
By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Dec 2021 11:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा :
जिले में 21 हजार विद्युत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल भुगतान नहीं किया। इन पर निगम का 162 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि लगातार अवगत कराने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। सभी को नोटिस भेजे गए हैं। अगर एकमुश्त समाधान योजना के तहत भी बिल भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में चोरी की बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत निगम ने कनेक्शन देकर मुख्यधारा में शामिल किया, जिससे हर घर बिजली पहुंच सकें और निगम को राजस्व भी हासिल हो। ऐसे लोगों को निगम ने निश्शुल्क कनेक्शन देने के साथ मीटर, एक एलईडी बल्ब, साकेट, होल्डर दिया था। अब ये बिल भुगतान ही नहीं कर रहे हैं। अभियान भी बेअसर
निगम ने एक बार भी भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया था, लेकिन इससे भी बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है। अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, उनमें से ज्यादातर ने फिर भी बिल भुगतान नहीं किया। ---- बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को ओटीएस के तहत बिल भुगतान के लिए जागरूक किया जा रहा है। भुगतान नहीं करने वाले सभी उपभोक्ताओं पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
-वीएन सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत निगम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।