जीबीयू में नियुक्ति पर फिर उठे सवाल
By Edited By: Updated: Mon, 08 Oct 2012 01:00 AM (IST)
सं, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की नियुक्तियों पर से संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे। लोकायुक्त में शिकायत के बाद अब एक कर्मचारी की नियुक्ति पर आपत्ति सामने आई है। इसकी शिकायत प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-प्रथम से की गई है।
मामला बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआइईटी) झांसी के एक कर्मचारी का है। वह प्रतिनियुक्ति पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय आया था और मूल पद से बिना सेवामुक्त हुए ही उसका विनियमितीकरण कर दिया गया। इस संबंध में बीआइईटी निदेशक ने प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-प्रथम को पत्र लिखा है। निदेशक ने आपत्ति जाहिर की है कि आखिर किस आधार पर कर्मचारी को जीबीयू में विनियमित कर दिया गया, जबकि वह बीआइईटी से अनुपस्थित चल रहा है। इस पूरे मामले पर काफी प्रयास के बाद भी जीबीयू के कुलसचिव प्रमोद कुमार अग्रवाल से बात नहीं हो सकी। बता दें कि जीबीयू में नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर लोकायुक्त की देखरेख में जांच चल रही है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।