Move to Jagran APP

एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में डीजीसेट बंद, निवासी परेशान

सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण) के आदेश के बाद बिल्डर प्रबंधन की तरफ से डीजी सेंट बंद करने का नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही निवासियों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है। इससे सोसायटी के लोगों को बिजली कटौती के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार शाम को करीब 3 घंटे बिजली आपूर्ति न होने के चलते लोगों का जीना हराम हो गया। नोटिस के बाद से ही बिजली कटौती के दौरान

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:13 AM (IST)
एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में डीजीसेट बंद, निवासी परेशान

जागरण संवाददाता, नोएडा:

सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण) के आदेश के बाद बिल्डर प्रबंधन की तरफ से डीजीसेट बंद करने का नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही निवासियों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है। इससे सोसायटी के लोगों को बिजली कटौती के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार शाम को करीब 3 घंटे बिजली आपूर्ति न होने के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया। नोटिस के बाद से ही बिजली कटौती के दौरान बिल्डर की ओर से केवल इमरजेंसी सेवाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, लिफ्ट और कॉमन एरिया में डीजी से आपूर्ति की जा रही है। निवासियों का कहना है कि पुराने डीजल वाहनों पर सख्ती के बाद अब डीजल जेनरेटर पर अंकुश लगाने के लिए ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण) ने सख्त कदम उठाया है। लेकिन शहर की अन्य सोसायटियों में डीजल जेनरेटर पर अभी कोई पाबंदी नहीं दिख रही। सोसायटियों में धड़ल्ले से जेनरेटर के सहारे ही बिजली की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में जब तक बिल्डर या बिजली विभाग की ओर से उचित प्रबंध नहीं किए जाते तब तक इसे लागू करने का कोई फायदा नहीं है।

डीजल के मुकाबले सीएनजी जेनरेटर की कीमत अधिक:

निवासी संजय मेहता ने बताया कि सोसायटी में करीब 700 परिवार रह रहे है। ऐसे में बिल्डर ने डीजी से बिजली सप्लाई करना बंद कर दिया है। जबकि आसपास की सभी सोसायटियों मे डीजी के सहारे बिजली कटौती के दौरान सप्लाई की जा रही है। यहां रहने वाले लोगों के पास पॉवर बैकअप के लिए डीजी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है। ऐसे में निवासियों को बिजली कटौती के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने बिजली विभाग को 24 घंटे सप्लाई देने का निर्देश जारी किया है। बिजली कटौती होना आम बात हो गई है। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन के निवासी नितिन ने बताया कि बिना बिजली के घरों में रह पाना मुश्किल है। डीजल के मुकाबले सीएनजी जेनरेटर की कीमत बाजार में ढाई से तीन गुना अधिक है। 125 केवी डीजल जेनरेटर की तुलना में सीएनजी जेनरेटर की कीमत 18 लाख रुपये हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।