Noida: छात्र को पेड़ से बांधकर लोहे की रॉड और बेल्ट से पीटा, दोनों पैर और एक हाथ टूटा; बोर्ड परीक्षा भी छूटी
ग्रेटर नोएडा की गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले इंटर के छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। छात्र को तीन युवकों उसको जंगल में लेकर जाकर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। छात्र के दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 26 Feb 2023 07:54 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा की गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले इंटर के छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। छात्र को तीन युवकों उसको जंगल में लेकर जाकर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। छात्र के दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। इससे छात्र की बोर्ड की परीक्षा छूट गई। मामला सूरजपुर थाने का है।
जानें पूरा मामला
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोकुलधाम कालोनी में रहने वाले 12वीं के छात्र निखिल को तीन युवकों ने इतना पीटा कि वह चोट के चलते बोर्ड की परीक्षा देने में असमर्थ है। आरोप है कि आरोपितों ने छात्र को जंगल में ले जाकर पेंड से बांध कर पीटा। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसकी बोर्ड परीक्षा छूटने की वजह से एक साल बर्बाद हो गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
बाइक पर बैठाकर जंगल ले गए
देवला गांव के समीप स्थित गोकुलधाम कालोनी में सुभाष चंद्र दीक्षित अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा निखिल 12वीं का छात्र है। उसकी यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। बीते बुधवार को वह घर से नीचे दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक शंकर ने उसको बाइक पर बैठाया और अपने साथ लेकर चला गया।
लोहे की रॉड और बेल्ट से हुई पीटा
जंगल में ले जाकर छात्र को शंकर व दो अन्य युवकों ने लोहे की राड व बेल्ट से पीटा। पिटाई करते दौरान आरोपितों ने कहा कि पड़ोस में रहने वाली महिला से बात क्यों करता है। पिटाई में निखिल के दोनों पैर व एक हाथ टूट गया है, इस वजह से वह परीक्षा देने में असमर्थ है। निखिल के शरीर के कई अन्य हिस्से पर भी चोट लगी है।एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।