Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर टिकैत करेंगे महापंचायत, नोएडा से आगरा तक के किसान होंगे एकजुट

    By Ranjeet MishraEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 04:52 PM (IST)

    भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत करेगी, जिसमें नोएडा से आगरा तक के किसान शामिल होंगे। राकेश टिकैत ने बताया कि महापंचायत का मुख्य उद्देश्य भूमि के बदले उचित मुआवजा, विकसित भूखंड और सर्विस रोड की मांग है। जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी गई है।

    Hero Image

    22 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेस के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत करेंगे किसान।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के प्रभावित किसानों के मांगों को लेकर 22 बर दिसंको ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत का आयोजन करेगा। इस महापंचायत में न केवल स्थानीय किसान बल्कि नोएडा से आगरा तक के किसान एकजुट होकर अपनी मांगों को मजबूती से उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिलसिले में सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव स्थित संगठन के कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की व 22 दिसंबर को होने वाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार की। इसके उपरांत प्रेस वार्ता कर अपनी रणनीति को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत काफी बड़ा होगा। इसमें आगरा तक के किसान अपनी मांगों के समर्थन में जुटेंगे।

    महापंचायत में गौतमबुद्ध नगर के किसानों समेत अन्य तमाम जिलों के किसानों के हितों पर विशेष फोकस रहेगा। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत भूमि के बदले उचित मुआवजा, विकसित भूखंडों की मांग और सर्विस रोड की सुविधा को लेकर है। किसान लंबे समय से जीरो प्वाइंट से आगरा तक सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे हैं।

    राकेश टिकैत ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज करने का फैसला भी लिया जा सकता है। बैठक में भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। टिकैत ने सभी से विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की। बैठक में निर्णय लिया गया कि महापंचायत को शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी बनाया जाए, ताकि सरकार और प्राधिकरण पर इसका असर भी पड़े।