Noida Dengue Cases: एक दिन में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, मच्छरों का लार्वा मिलने पर 5 परिवारों को नोटिस
Noida Dengue Cases स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से निपटने के लिए टीम बनाई गई है। नोएडा में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ताजा मामले में एक दिन में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 06 Nov 2022 11:34 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 13 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अलग अलग अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की और से बनाई गई सेंटिनल लैब में इनकी जांच की गई है। अब तक 138 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
निजी अस्पताल से आने वाले डेंगू के संदिग्ध सैंपल की जांच जिला अस्पताल और चाइल्ड पीजीआई में बनाई गई लैब में की जा रही है। मलेरिया विभाग की टीम ने शनिवार को बरौला गांव में 85 घरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच घरों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर मकान मालिक को नोटिस जारी किया गया है। विभाग की ओर से इन जगह फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।
डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि मच्छर का लार्वा मिलने पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान टीमों ने पहले से भरे पानी के ऊपर मच्छर का लार्वा मिलने पर पांच परिवारों को नोटिस थमाया है। लोगों को साफ सफाई रखने और गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया है। अपने स्तर से दवा का छिड़काव करा रहे हैं व मलेरिया व डेंगू से बचाव को जागरूकता ला रहे हैं।मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी झोलाछाप से इलाज न कराएं। रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। आसपास पानी का जमाव और गंदगी न होने दें। लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पतालों की पैथोलाजी लैब में खून की जांच कराएं। बुखार आने पर चिकित्सक को बताएं और उसी के अनुसार दवा लें। डेंगू की रोकथाम के लिए रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है।
ये भी पढे़ं-
Dengue In Delhi: डेंगू से गई दिल्ली पुलिस के SHO की जान, जानें लक्षण, इलाज और बचाव के उपायDelhi Dengue Case: ठंड से शुरू होते ही दिल्ली में डेंगू से राहत, सप्ताह में 300 से कम दर्ज हुए केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।