YEIDA Plot Scheme: 25 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, नोएडा एयरपोर्ट के पास योजना निकालेगा यीडा
YEIDA Plot Scheme 2024 यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को खुशखबरी दी है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने कहा कि एक नई ग्रुप हाउसिंग योजना शुरू की जाएगी और नोएडा एयरपोर्ट के पास स्थित सेक्टर 17 18 और 22 डी में 19 भूखंडों की नीलामी की जाएगी। इससे लिए आवेदकों को दस प्रतिशत राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर देनी होगी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plot Scheme 2024: आवासीय प्लॉट योजना के बाद यमुना प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग योजना निकालने जा रहा है।
इस योजना में ई नीलामी के आधार पर 19 प्लॉटों का आवंटन होगा। ग्रुप हाउसिंग योजना के करीब 25 हजार फ्लैट का निर्माण होगा। यीडा क्षेत्र में लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।
किस सेक्टर में होगी योजना?
प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग योजना में आवंटित प्लॉट सेक्टर 18, 17, व 22 डी में हैं। यह प्लॉट 16188 वर्गमीटर से लेकर 48564 वर्गमीटर तक हैं। यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्लॉटों का आवंटन ई नीलामी के आधार पर होगा।आवेदकों को दस प्रतिशत राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क, बीस प्रतिशत राशि आवंटन के बाद व शेष 70 प्रतिशत राशि का किस्तों में भुगतान करना होगा।ये भी पढ़ें-
- YEIDA Plot Yojana: नोएडावासियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि में आएगी यीडा की एक और आवासीय भूखंड योजना
- नोएडा एयरपोर्ट के पास खरीदें प्लॉट, YEIDA ने दिया घर बनाने का मौका; अब तक 28 हजार से अधिक आवेदन
संस्थागत श्रेणी के लिए भी प्लॉट योजना
ग्रुप हाउसिंग के अलावा प्राधिकरण नर्सरी एवं प्ले स्कूल, क्रेच, नर्सिंग होम, मिल्क एवं वेजिटेबल बूथ के लिए भी प्लॉट योजना निकालने जा रहा है।
नर्सरी एवं प्ले स्कूल के लिए पांच सौ वर्गमीटर से लेकर एक हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे। इसके अतिरिक्त क्रेच के लिए दो सौ वर्गमीटर, डिस्पेंसरी के लिए एक हजार वर्गमीटर व मिल्क एवं वेजिटेबल बूथ के लिए सौ वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।