Noida Crime: पुलिस मुठभेड़ में 'चीता' को लगी गोली, लूट की बड़ी साजिश नाकाम, जानें क्या है पूरा मामला
Noida Crime नोएडा में मंगलवार को लूट की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना से मिली जानकारी पर पुलिस की टीम इलाके में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार सुबह सेक्टर-117 में पुलिस और बाइक सवार एक अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई।
By Ravi prakash singhEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 04 Oct 2022 11:29 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। मंगलवार को नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में चीता को गोली लग गई। इसके साथ ही पुलिस ने समय रहते लूट की बड़ी वारदात को होने से बचा लिया। आप सोच रहे होंगे की यहां चीता और लूट के बीच आखिर क्या संबंध है। तो हम आपकी ये उलझन भी दूर कर देते हैं।
25 हजार रुपये का इनामी है चीता
दरअसल, चीता एक शातिर बदमाश का नाम है। वह दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। उसे लोग जतिन उर्फ चीता के रूप में जानते हैं। चार माह पूर्व कलेक्शन एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर चीता ने लाखों की नकदी लूट ली थी। गिरोह में शामिल पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस लंबे वक्त से इसकी तलाश में जुटी थी। तत्कालीन डीसीपी ने चीता पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मंगलवार सुबह पुलिस को सफलता मिली और साथ ही लूट की दूसी घटना को समय रहते नाकाम कर दिया।
लूट की फिराक में था बदमाश
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की टीम को सटीक इनपुट मिले थे कि शातिर बदमाश मंगलवार को लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में आएगा। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीमें कोतवाली क्षेत्र में कई जगह पर गश्त के लिए तैनात हो गई।
यह भी पढ़ें- Pune: नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर पुणे में गिराया गया पुल, 5 सेकेंड में हुआ धवस्त
गश्ती के दौरान कार्रवाई
अधिकारी के अनुसार, मंगलवार 4 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब नोएडा के सेक्टर-117 के जंगल के पास एक बाइक सवार गुजरा। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया। मगर वह बाइक स्पीड कर भागने लगा। इसी दौरान बाइक फिसल गई और वह गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस की टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।