Noida Crime: ट्रैवल कंपनी खोल दुबई-कुवैत में नौकरी का दिया झांसा, 250 लोगों से पैसे लेकर हो गए फरार
Noida Crime News ठगों ने ट्रैवल कंपनी खोलकर लोगों को विदेशों में नौकरी का झांसा दिया। उन्होंने नौकरी को लेकर सभी तरह की प्रक्रिया कर लीं। जब फ्लाइट उड़ाने भरने को थी उससे एक दिन पहले शातिर लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर फरार हो गए। बिहार यूपी कर्नाटक समेत देशभर के पीड़ितों ने सेक्टर-63 थाने पहुंचकर शिकायत की।
मुनीश शर्मा, नोएडा। दुबई, सऊदी अरब, कुवैत, ओमान समेत आयरलैंड, लक्जमबर्ग, मालदीप में नौकरी के नाम पर 250 से ज्यादा लोगों से 1.75 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठग सेक्टर-63 में ग्लोबल ट्रैवल्स नाम से कार्यालय चलाकर देशभर से लोगों को जोड़ रहे थे।
फर्जी फ्लाइट के उड़ान भरने से एक दिन पहले ही आरोपी कार्यालय बंद कर भाग गए। आरोपियों ने पांच माह पहले कार्यालय किराये पर लिया था। पीड़ितों ने थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
फेसबुक से मिली नौकरी की जानकारी
पीड़ित दिनेश कुमार, अल्ताफ, अरमान ने सेक्टर-63 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन माह पहले फेसबुक पर विदेश में नौकरी की वैकेंसी होने की जानकारी मिली थी। भारतीय व नेपाली कामगारों को कसाई, मीट पैकर, चिलर, सुपरवाइजर आदि पद पर भेजा जाना था।विदेश भेजने की प्रक्रिया कराई
जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करने से ग्लोबल ट्रैवल्स कंपनी के ग्रुप से जुड़ गए। कंपनी स्टाफ ने 15 दिन में वीजा मिलने की जानकारी देना बताया। इसके एवज में फीस के नाम पर रुपये लिये और आवेदन करा लिया। स्टाफ ने दस्तावेज लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई और छह सितंबर का फ्लाई टिकट दिया गया।
जाने से एक दिन पहले मैसेज ने चौंकाया
एक दिन पहले ग्रुप पर मैसेज आया कि टिकट कैंसल हो गया है और किसी को एयरपोर्ट नहीं जाना है। बिहार, कर्नाटक, यूपी से पहुंचे लोग कंपनी कार्यालय पहुंचे तो गेट बंद मिला। पीड़ितों ने स्टाफ के नंबर पर कॉल किया तो फोन नंबर बंद आए। इससे पीड़ितों को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।यह था सैलरी स्लेव व पद
कसाई- 2200 दिरहजचिलर ऑपरेटर- 2500 दिरहम
मीट पैकर- 1700 दिरहमकाउंटर ब्वॉय- 1800 दिरहमक्लीनर- 1400 दिरहमसुपरवाइजर- 3000 दिरहमडिलीवरी ब्वॉय- 1900 दिरहम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।