Move to Jagran APP

खुशखबरी! दिल्ली से सटे इस शहर के 24 मार्गों पर चलेंगी 500 ईवी बसें, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइमिंग

Noida Bus Service गौतमबुद्ध नगर और इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन आंतरिक परिवहन सेवा के लिए ई बस का संचालन करने जा रही है। इन बसों को शहर में 24 मार्गों पर चलाया जाएगा। यह सेवा सुबह छह बसे से रात साढ़े दस बजे तक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। एक क्लिक में पढ़ें और अपडेट्स।

By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Nov 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
Noida News: जिले में 24 मार्ग पर चलेंगी 500 ईवी बसें। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आंतरिक परिवहन सेवा के लिए ई बस का संचालन होगा। बस संचालन के लिए कुल 24 मार्ग निर्धारित किए गए हैं। नोएडा में 13, ग्रेटर नोएडा में नौ व यीडा क्षेत्र में दो मार्ग पर बस सेवा संचालित होगी। सुबह छह बसे से साढ़े दस बजे तक बस सेवा उपलब्ध होगी। दस से पंद्रह मिनट के अंतराल पर बस सेवा उपलब्ध होगी।

बस संचालन के लिए दो ऑपरेटर का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव मांगे जा चुके हैं। 12 मीटर व नौ मीटर की ईवी बस का जिले में संचालन किया जाएगा। जिले में सार्वजनिक परिवहन सेवा की कमी को लेकर दैनिक जागरण भी अपना अभियान चला चुका है। इसके बाद परियोजना को गति मिली है।

गौतमबुद्ध नगर की आबादी बीस लाख से अधिक है। जिले में नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अलावा यूपीसीडा, आईआईटीजीएनएल औद्योगिक विकास प्राधिकरण है। प्रतिदिन लाखों लोग नौकरी व छात्र कालेज जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, इसके बावजूद जिले में मेट्रो व उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की सीमित बसों के अलावा सार्वजनिक परिवहन की सेवा बेहद लचर है।

जिले के अधिकतर इलाके परिवहन सेवा से अछूते हैं, इसके चलते शहर में डग्गामार बस, टैंपों आटो की भरमार है। ये वाहन सड़कों पर जाम की बड़ी वजह बन चुके हैं। इनके मार्ग तय न होने के कारण लोगों को सार्वजनिक परिवहन सेवा का अभाव का सामना करना पड़ रहा है।

परिवहन सेवा की कमी को दूर करने के लिए पांच सौ ईवी बसों के संचालन की योजना तैयार की गई है। तीनों प्राधिकरण बस सेवा संचालन के लिए संयुक्त स्पेशल परपज व्हीकल एसपीवी का गठन करेंगे। परियोजना की लागत करीब छह सौ करोड़ रुपये आंकी गई है।

इसके अनुसार 12 मीटर की 250 व नौ मीटर की 250 ईवी बस का संचालन होगा। नोएडा में दो स्थानों पर बस चार्जिंग की व्यवस्था होगी। ग्रेटर नोएडा व यीडा क्षेत्र में बस चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह का चयन किया जा रहा है।

यह मार्ग किए गए निर्धारित

  • नोएडा में 13 मार्ग पर होगा संचालन बस संख्या 257
  • बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टाप वाया सेक्टर-49 डी ब्लाक, एनएसईजेड, फेज-2, सूरजपुर।
  • सेक्टर-2 वाया मोरना व आइएसबीटी नोएडा।
  • सिटी सेंटर वाया सेक्टर-36 गोल्फ कोर्स, सुल्तानपुर, भंगेल से केसर अपार्टमेंट -बाटेनिकल गार्डन से डिपो मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा वाया अट्टा मार्केट, जीआइपी, एचसीएल, एमिटी विश्वविद्यालय, एडवेंट, परी चौक।
  • सेक्टर-12, 22 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलक्ट्रेट -बिरला इंस्टीट्यूट मेसरा सेक्टर एक से सेक्टर-62 वाया अट्टा मार्केट, बाटेनिकल गार्डन, सिटी सेंटर, आरटीओ कार्यालय व सेक्टर-59।
  • सेक्टर-62 से एनएसईजेड मेट्रो
  • सेक्टर-62 से दादरी वाया सेक्टर-76, सूरजपुर एलजी चौक।
  • बॉटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया अक्षरधाम व आइटीओ -बाटनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट वाया अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, गीता कालोनी, विजय घाट।
  • सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन।
  •  सेक्टर-15 से विजय नगर गाजियाबाद वाया अट्टा मार्केट, सिटी सेंटर, चार मूर्ति, ताज हाइवे, एनएच 24 व विजय नगर।
  • नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक वाया पुलिस स्टेशन सेक्टर-20, सेक्टर-28, एचसीएल-एमिटी वि., सेक्टर-148, परी चौक, कासना।

ग्रेटर नोएडा में नौ मार्ग हुए निर्धारित बस संख्या 196

  • शशि चौक से एस सिटी वाया स्टेलर जीवन ईको विलेज, किसान चौक, सेक्टर-71
  • शारदा विश्वविद्यालय वाया डीआइटी, निर्माण कुंज, जीबीयू, कासना
  • एक मूर्ति चौक से जीबीयू वाया चार मूर्ति, यथार्थ अस्पताल, आम्रपाली वेस्ट, गलेरिया माल, यामहा मोटर्स, कलेक्ट्रेट परी चौक से जीबीयू गेट नंबर एक
  • ग्रेनो वेस्ट से बाटेनिकल गार्डन वाया सेक्टर-72, सेक्टर-51, शशि चौक
  • दादरी से जीबीयू वाया कासना
  • परी चौक से डेल्टा-2, ग्रेनो प्राधिकरण आफिस, कासना, जेपी ग्रींस
  • परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन वाया अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर
  • परी चौक से साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन वाया सूजरपुर, एलजी चौक, नोएडा फेज-2 व सेक्टर-62 होते हुए।
  • दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन वाया लाल कुआं।

यीडा क्षेत्र में दो मार्ग तय 52

  • परी चौक से नोएडा एयरपोर्ट वाया रबुपूरा
  • कासना बस डिपो से नोएडा एयरपोर्ट वाया गलगोटिया विश्वविद्यालय

बस सेवा के लिए यीडा क्षेत्र में दो मार्ग निर्धारित किए गए हैं। क्षेत्र में बसावट बढ़ने के साथ बस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

डा. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

यह भी पढ़ें: Air Pollution: नोएडा में 12वीं तक के स्कूल बंद, प्रदूषण के चलते DM ने जारी किया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।