Move to Jagran APP

Noida RTE Admission: डीएम के 'दरबार' में 61 निजी स्कूल संचालकों की लगेगी क्लास, दाखिला ना लेने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर में शिक्षा के अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई हो सकती है। डीएम ने पहली बार स्कूलों के संचालकों को मीटिंग के लिए बुलाया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से कई बार स्कूलों को दाखिला लेने के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन स्कूलों ने उसके बाद भी दाखिला लेने में आनाकानी की।

By Ankur Tripathi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 18 Jul 2024 09:58 AM (IST)
Hero Image
आरटीई के तहत कई स्कूलों ने नहीं लिया दाखिला।
अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों पर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई करने के मूड में आ गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की कक्षा में बृहस्पतिवार को 61 निजी स्कूल संचालकों की क्लास लगेगी।

61 स्कूलों को आवंटित हुई हैं 1088 सीट

अब जिलाधिकारी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का दाखिला कराने के लिए खुद मोर्चा संभाल दिया है। चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उन्होंने दाखिला क्यों नहीं लिया इसकी जानकारी वह हर स्कूल संचालक से कारण सहित जानेंगे। सबसे अधिक बिसरख ब्लाक के 49 स्कूलों में दाखिले नहीं लिए हैं।

चार स्कूल दादरी और सात स्कूल दनकौर ब्लॉक के हैं। इन स्कूलों में 1088 सीट आरटीई के तहत आवंटित हुई हैं, लेकिन अभी तक यह सभी स्कूल अभिभावकों को दौड़ा रहे हैं। जिलाधिकारी ऐसे स्कूलों को अब आखिरी मौका देंगे। इसके बाद भी दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए कमेटी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

शत प्रतिशत लेने होंगे दाखिले

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हाल ही में कहा था कि शासन की योजना के तहत शत प्रतिशत दाखिले लेने ही पड़ेंगे। दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई जरूर होगी। पहले भी प्रदेश में 100 स्कूलों पर जिलाधिकारी जुर्माना लगा चुके हैं। जुर्माना लगने के बाद कई स्कूल संचालकों ने 15 प्रतिशत फीस को समायोजित किया था।

इन स्कूलों के संचालक होंगे शामिल

  • एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा
  • एपीजे स्कूल नोएडा
  • बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा
  • बीजीएस विजयनाथम स्कूल
  • ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल
  • कैबिंज स्कूल सेक्टर 27 नोएडा
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर गामा
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल केपी पांच
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 132
  • दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल केपी पांच
  • जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल
  • इंडस वैली पब्लिक स्कूल
  • जेपी पब्लिक स्कूल
  • लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल
  • कोठारी इंटरनेशनल स्कूल
  • पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल
  • जयपुरिया स्कूल केपी पांच
  • स्टेप बाई स्टेप
  • द मिलेनियम स्कूल सेक्टर 119
  • आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल
  • समसारा द वर्ल्ड एकेडमी
  • आर्मी पब्लिक स्कूल
  • केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल
  • उत्तराखंड पब्लिक स्कूल
  • पाथवे स्कूल सेक्टर 110 सहित 61 स्कूलों के प्रतिनिधि दोपहर एक बजे उपस्थित होंगे।

अब तक 2500 ही हुए दाखिले

शासन की ओर से आरटीई की प्रकिया जनवरी में इसलिए शुरु की गई थी कि सभी बच्चों का दाखिला समय से हो जाए,लेकिन चार चरण की प्रकिया हो जाने के बाद भी कई स्कूलों ने अब तक एक भी दाखिला नहीं लिया। चार चरण में 5061 सीटों में से केवल 2500 दाखिले हो पाएं हैं।

स्कूलों के संचालकों के साथ बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी बैठक करेंगे। दाखिला नहीं लेने का कारण पता लगाया जाएगा। स्कूलों को शत प्रतिशत दाखिले स्कूलों को लेने होंगे। यदि दाखिले नहीं लिए तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी।

- राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।