Noida News: तालाब में डूबकर नाबालिग की मौत, परिवार में मचा कोहराम; नहाते वक्त हुआ हादसा
Noida Today News गौतमबुद्धनगर के दादरी में एक नाबालिग की तालाब में डूबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मशक्कत कर नाबालिग के शव को बाहर निकाला और स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के सामने नाबालिग बच्चे की तालाब मे नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाब से बच्चे को निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, बच्चा दादरी के नई आबादी के रहने वाले मुस्तकीम का 11 वर्षीय बच्चा समीर अन्य बच्चों के साथ देर शाम करीब आठ बजे मिहिर भोज कॉलेज के सामने तालाब में नहाने आया था। नहाते वक्त बच्चा तालाब के गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। बच्चों ने भाग कर घटना की जानकारी पीड़ित स्वजन को दी।
वहीं, मौके पर पीड़ित स्वजन पहुंच गए। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश कर साढ़े नौ बजे के करीब बाहर निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, यमुना का बढ़ने लगा जलस्तर; हथनी कुंड से छोड़ा गया 53 हजार क्यूसेक पानी
पुलिस ने बच्चे का शव पीड़ित स्वजन को सुपुर्द कर दिया। पुलिस स्वजन की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- नाले में डूबे मां-बेटे: थम गई थी सांसें, शव निकाले तो गोद में था जिगर का टुकड़ा; मंजर देख हर कोई रो पड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।