Noida News: साली से संबंध के शक में जीजा ने दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी को दबोचा
कानपुर के थाना शिवली के गांव अनौहा निवासी धर्मेंद्र भी रहता था। दोनों में पांच महीने से दोस्ती थी। धर्मेंद्र के साथ उसकी साली भी रहती थी। आरोप है कि कृष्णपाल कई बार धर्मेंद्र की साली से हंसी मजाक करता था। इस वजह से आरोपित को शक हुआ कि कृष्णपाल के उसकी साली से संबंध है। इसी पर उसको पीट-पीट कर आरोपित ने मौत के घाट उतार दिया।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 36 में निर्माणाधीन साइट पर बतौर मुनीम नौकरी करने वाले कृष्णपाल की उसके ही दोस्त धर्मेंद्र ने सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। आरोपित को शक था कि कृष्णपाल के उसकी साली से संबंध है। इसी शक में उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया।
खून से सना डंडा बरामद
पुलिस ने घटना होने के 12 घंटे के अंदर आरोपित धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से खून से सना डंडा, टूटा मोबाइल व जैकेट बरामद की गई है। पुलिस आरोपित से विस्तृत पूछताछ कर रही है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि मूल रूप से बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के गांव कपना का रहने वाला कृष्णपाल सेक्टर 36 में रहता था।
वह सेक्टर 36 स्थित नवदुर्गा बिल्डकोन में पिछले पांच महीने से बतौर मुनीम नौकरी कर रहा था। कृष्णपाल के बच्चे व पत्नी बुलंदशहर में रहते है। निर्माणाधीन साइट पर ही कानपुर के थाना शिवली के गांव अनौहा निवासी धर्मेंद्र भी रहता था। दोनों में पांच महीने से दोस्ती थी। धर्मेंद्र के साथ उसकी साली भी रहती थी। आरोप है कि कृष्णपाल कई बार धर्मेंद्र की साली से हंसी मजाक करता था।
साली से संबंध का हुआ शक
इस वजह से आरोपित को शक हुआ कि कृष्णपाल के उसकी साली से संबंध है। इसी शक में सोमवार देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ। उस दौरान लोगों की मौजूदगी में मामला शांत हो गया। रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब कृष्णपाल सो रहा था। आरोपित धर्मेंद्र वहां पहुंचा और बात करने की कहकर मुनीम को बाहर बुलाया। जैसे ही कृष्णपाल बाहर आया तो उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में डंडा लगते ही मुनीम जमीन पर गिर गया, फिर उसको पीट-पीट कर आरोपित ने मौत के घाट उतार दिया।