Greater Noida: यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबे दो युवक, गोताखोरों की मदद से बरामद किए गए शव
दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव के रहने वाले दो युवक रविवार की सुबह यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में डूब गए। सोमवार को 21 वर्षीय युवक धीरज और 14 वर्षीय किशोर संगीत का शव बरामद किया गया है। बता दें कि मकनपुर खादर गांव के रहने वाले धीरज पुत्र लालाराम और संगीत पुत्र सुरेश रविवार को यमुना नदी का पानी देखने के लिए पहुंचे थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 17 Jul 2023 09:55 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव के रहने वाले दो युवक रविवार की सुबह यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में डूब गए। सूचना के बाद पुलिस, गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
सोमवार को 21 वर्षीय युवक धीरज और 14 वर्षीय किशोर संगीत का शव बरामद किया गया है। बता दें कि मकनपुर खादर गांव के रहने वाले धीरज पुत्र लालाराम और संगीत पुत्र सुरेश रविवार को यमुना नदी का पानी देखने के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी कारणवश संगीत पानी मे गिर गया और डूबने लगा। संगीत को डूबता देख धीरज भी उसे बचाने के लिए पानी मे कूद गया। देखते ही देखते दोनों युवक पानी मे डूब गए। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी तलाश की। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज अपने पिता का इकलौता पुत्र है जो कि सेना में भर्ती बारहवीं कक्षा का छात्र है। साथ ही सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।