मीट लेने आए युवक का खौल उठा खून, इंसान को ही काट डाला; खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग
Noida Murder Case उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। दुकान पर मीट लेने आए युवक का एक कार चालक से विवाद हो गया। इसके बाद युवक का खून खौल उठा और उसने चाकू से कार चालक को काट डाला। वहीं इस खौफनाक मंजर को देखकर लोग सहम उठे। आगे इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में विस्तार से जानिए।
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Murder Case यूपी के नोएडा में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। एक युवक मीट की दुकान पर मीट लेने गया था, लेकिन इस दौरान उसका कार चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते युवक का गुस्सा इतना भड़क गया कि उसने कार चालक को ही काट डाला। यह खौफनाक मंजर देखकर हर कोई सहम गया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया।
नोएडा के सोरखा गांव में हुई ये वारदात
सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव, सेक्टर-117 में बृहस्पतिवार को मीट की दुकान में हुए विवाद में दुस्साहसी युवक ने दिनदहाड़े कार चालक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा। उसकी मौत होने पर बेखौफ आरोपित दुकान से मीट लेकर चला गया। कुछ लोग शहजाद को बचाने को आगे भी आए, लेकिन हत्यारे के गुस्से को देखकर हर कोई सहम गया।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहनावे व बोलचाल से आरोपित बंगाली लग रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से समर गार्डन 80 फुटा रोड, मेरठ का कार चालक शहजाद परिवार के साथ सोरखा में किराए पर रहता था।
पेट पर किए ताबड़तोड़ वार
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे वह बीकानेर स्वीट्स के सामने बिस्मिलाह चिकन प्वाइंट पर गया था। वहां मौजूद युवक (अन्य ग्राहक) से उसका विवाद हो गया। युवक ने मीट काटने वाले चाकू से उसके पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। जान बचाने के लिए घायलावस्था में दुकान से बाहर निकलकर भागा। करीब 10 मीटर की दूरी पर पेट से निकल रहे खून को रोकने की कोशिश करते हुए चौराहे की पुलिया पर बैठ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपित युवक चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ता हुआ आया। उस पर फिर से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वह खून से लथपथ होकर चौराहे पर गिर गया। उसके बाद आरोपित वापस दुकान पर गया। वहां से मीट उठाकर पैदल ही फरार हो गया।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सलमा की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए टीम लगी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।