नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी कंपनी कर्मी को किया गिरफ्तार
नोएडा के गार्डन ग्लेरिया के एक क्लब में कंपनी पार्टी के दौरान कर्मी ने टेंडर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत महिला को छेड़ा था। पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित कंपनी कर्मी भूपेंद्र कुमार रमैया को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने नशे में घटना की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र अंतर्गत गार्डन गैलरिया के एक क्लब में 26 अक्टूबर को ऑफिस पार्टी के दौरान कर्मी ने टेंडर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत महिला को छेड़ा था।
पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित कंपनी कर्मी भूपेंद्र कुमार रमैया को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित ने नशे में वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी से की शिकायत
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी से सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में बालाजी इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक ने की शिकायत में बताया कि उन्होंने लेबर जाब वर्क पर एक कंपनी के लिए काम किया था। आरोप है कि कंपनी के मालिक ने दो तीन साल तक पेमेंट नहीं की। पीड़ित ने पेमेंट दिलाने की मांग की है।
रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से परोसी जा रही थी शराब, तीन गिरफ्तार
उधर, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 142 थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सेक्टर 90 में छापामारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। जबकि रेस्टोरेंट संचालक भाग निकला। यहां पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। टीमों ने बड़ी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं।आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर के मुताबिक, सेक्टर 90 स्थित अल्फा थम माल के धमक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसने की सूचना पर सेक्टर 142 थाना पुलिस के साथ सोमवार रात करीब 11 बजे छापा मारा। रेस्टोरेंट से अंग्रेजी शराब और बीयर की काफी बोतलें बरामद की गईं। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक भाग निकला। जबकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक विवेक आनंद, सोनू अनुरागी, विशाल कुमार और मो. शाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित सोनू, विशाल और मो शाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस विवेक आनंद की तलाश में दबिश दे रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मामूली विवाद में पीटा
एक्सप्रेस थाने में याकूतपुर के वीरेंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को सामान लेकर लौट रहे थे। छपरौली गांव स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने गाड़ी को लेकर विवाद हो गया। मंगरौली गांव के मोनू, गोपाल, रोहित व सचिन ने अभद्रता की। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। लाठी डंडों से पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।