Rau Coaching Center Incident: नियमों का उल्लंघन करने पर चार कोचिंग सेंटरों पर एक्शन, एक को किया सील
Delhi Rau Coaching Center Incident दिल्ली में हुए हादसे के बाद नोएडा प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई जांच समिति ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चार कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है। इस दौरान एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। कई कोचिंग सेंटरों से 24 घंटे में कागज दिखाने को कहा गया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। Rau Coaching Center Incident दिल्ली में राव IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद गौमतबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों को लेकर सजग हो गया है।
करियर लांचर कोचिंग सेक्टर-62 को सील किया
जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी है। पहले दिन जांच में कमी मिलने पर चार कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की है। इसमें बिना पंजीकरण चल रही करियर लांचर कोचिंग सेक्टर-62 को सील कर दिया गया है। साथ ही अनएकेडमी कोचिंग को 24 घंटे में कागज दिखाने को कहा है।वहीं, सेक्टर-62 स्थित आकाश व फिटजी कोचिंग के बेसमेंट को सील किया गया है। जिले में चल रही कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में समिति गठित की थी।
समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस व स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हैं। समिति ने पहले दिन सेक्टर-62 क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटर की जांच की। जांच के दौरान करियर लांचर कोचिंग सेंटर के संचालक कोई भी प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।