Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Noida Authority: यूपी सरकार का आदेश न मानने पर प्राधिकरण के 17 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई, 14 सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों को दरकिनार करना नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को भारी पड़ गया। इन प्राधिकरण के 17 अधिकारी और कर्मचारियों कार्रवाई की गई। इनमें से तीन पर विभागीय जांच का आदेश जारी किया है। साथ ही 14 को निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार देर रात निलंबित करने का आदेश जारी कर पत्र तीनों प्राधिकरणों को भेज दिया।

By Avaneesh kumar Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:07 PM (IST)
Hero Image
आदेश को दरकिनार करने पर तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) में तैनात 17 अधिकारी कर्मचारियों को शासन का निर्देश दरकिनार करना महंगा पड़ गया है। तबादले के बाद भी अपनी मर्जी से पुराने विभागों में जमे रहे, नई तैनाती पर भी नहीं पहुंचे और न ही नई तैनाती पर जाने का कारण ही अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को स्पष्ट किया।

ऐसे में अनुशासनहीनता करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने शुक्रवार देर रात निलंबित करने का आदेश जारी कर पत्र तीनों प्राधिकरणों को भेज दिया। देर रात जारी इस विभागीय आदेश में तीनों प्राधिकरण में अफरा-तफरी मच गई है, क्योंकि 14 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ तीन अधिकारी की विभागीय जांच का आदेश शामिल है।

यूपी सरकार के मंत्री ने की थी बैठक

पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लखनऊ में नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें मंत्री ने नाराजगी जताई थी और चेतावनी दी कि तबादला होने के बाद भी जो अधिकारी-कर्मचारी विभागों में जमे हैं, उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

तबादले को नहीं लिया गंभीरता से

उसके बाद भी तबादला वाले अधिकारी कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद अंडर ट्रांसफर वाले अधिकारी कर्मचारी की प्रत्रावली को मंत्रालय में तलब कर लिया गया। निलंबित होने वालों में यमुना प्राधिकरण में प्रबंधक अजब सिंह भाटी शामिल है। हालांकि पांच लोगों के नाम अभी पत्र विभागों में नहीं पहुंचे हैं। इसलिए आज उनके पत्र जारी होने संभावना है।

नोएडा प्राधिकरण में निलंबित अधिकारी-कर्मचारी

  • विजेंद्र पाल सिंह कोमर (निजी सचिव)
  • नरदेव (सहायक विधि अधिकारी)
  • सुशील भाटी (सहायक विधि अधिकारी)
  • यूएस फारूख (सहायक प्रबंधक नियोजन)
  • सुमित ग्रोवर (प्रबंधक नियोजन)
  • प्रमोद कुमार (लेखाकार)

नोएडा में इन पर होगी विभागीय जांच

  • विजय कुमार रावल (उपमहाप्रबंधक सिविल)
  • सतेंद्र गिरी (वरिष्ठ प्रबंधक)
  • प्रेम कुमार (सहायक प्रबंधक नियोजन)

ग्रेटर नोएडा में निलंबित होने वाले अधिकारी कर्मचारी

  • सुरेंद्र कुमार (सहायक प्रबंधक)
  • आरए गौतम (वरिष्ठ प्रबंधक)
  • विजय कुमार बाजपेई (प्रबंधक)
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर