Noida: दशहरा और दीपावली पर बिना अनुमति कार्यक्रम करने वालों पर होगी कार्रवाई, लगेगा 20 हजार रुपये का जुर्माना
Noida News नोएडा में आगामी त्योहार पर बिना अनुमति मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों के खिलाफ प्रशासन ने शख्स रुख अपना लिया है। बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को बंद कराने के साथ ही बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
By Manesh TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 08 Oct 2023 08:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दशहरा व दीपावली त्योहार पर मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों को मनोरंजन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को बंद कराने के साथ ही बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।