NZ vs AFG: दिल्ली-NCR के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज, ग्रेटर नोएडा में मुफ्त में ले सकेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच का मजा
दिल्ली- एनसीआर में रहने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट प्रेमी नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का मजा मुफ्त में ले सकेंगे। अब तक की जानकारी के अनुसार क्रिकेट देखने के लिए दर्शकों को कोई टिकट चार्ज नहीं देना होगा। स्टेडियम में 12 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का क्रिकेट प्रेमी निश्शुल्क लुफ्त उठा सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। लंबे समय से शहर के क्रिकेट प्रेमी टिकट कब से वितरित होगी।
इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। स्टेडियम में 12 हजार दर्शक निश्शुल्क न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच को देख सकेंगे। 23 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम शहर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में पहुंच जाएगी। 23 को टीम आराम करेगी।
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड से पहले भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम, रणजी प्लेयर्स के साथ होगा मैच24 और 25 अगस्त को टीम दोपहर एक बजे से चार बजे तक अभ्यास करेगी। वहीं 31 अगस्त से दो सितंबर तक टीम रणजी टीम के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं पांच सितंबर को न्यूजीलैंड शहर आएगी। छह से आठ तक न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास करेगी।