गैंगस्टर चाचा-भतीजे ने बढ़ाई नोएडा पुलिस की टेंशन, गैंगवार की आशंका को लेकर हुई अलर्ट
समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात बदमाश व गैंगस्टर सुंदर भाटी को इलाहाबाद हाई कोर्ट जमानत मिलने के बाद उसके गैंगस्टर भतीजे अनिल भाटी को भी जमानत मिल गई। जिले के दो बड़े गैंगस्टरों के जेल से बाहर आने से नोएडा पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस को गैंगवार की आशंका है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर सुंदर भाटी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत के बाद उसके गैंगस्टर भतीजे अनिल भाटी को भी जमानत मिल गई।
ग्रेटर नोएडा के घंघोला निवासी कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी और अनिल भाटी रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। अनिल सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी का बड़ा बेटा है।
चर्चा है कि दोनों के बाहर आने के बाद गिरोह से जुड़ा दादरी का बड़ा माफिया मुनीम भी दुबई से वापस आ गया है। दो साल पहले पुलिस की कुर्की की कार्रवाई और रवि काना गिरोह के डर से वह दुबई भाग गया था। चाचा-भतीजे की रिहाई व गिरोह से जुड़े सदस्यों के सक्रियता बढ़ने पर पुलिस के लिए चुनौती होगी।
रवि काना की पैरवी पर सुंदर को हुई थी सजा
सुंदर भाटी पर हत्या, अवैध वसूली, जानलेवा हमले सहित 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद जमानत मिलने से नोएडा पुलिस की पैरवी पर सवाल उठ रहे हैं। स्क्रैप माफिया रवि काना की पैरवी पर सुंदर भाटी समेत हत्या में शामिल 11 बदमाशों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।ये भी पढ़ें-कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी? हाल ही में मिली जमानत; CM योगी के टॉप-65 माफियाओं की लिस्ट में है नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।