Noida News: महंगाई का एक और झटका, बढ़ गए फलों और सब्जियों के दाम
Noida News ईंधन के दाम बढ़ने की वजह से लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। बाजार में मौजूदा समय में टमाटर मिर्च मटर सेब और अनार के दाम में बढ़त देखने को मिली है। वहीं आलू गोभी और केले के दाम में कमी आई है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 12:10 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। ईंधन के दाम बढ़ने का असर अब फलों और सब्जियों पर पड़ने लगा है। माल भाड़े में दस से बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी से यह स्थिति बन रही है। इससे घरों का बजट बिगड़ने लगा है। गृहणियों का कहना है कि महंगाई बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में मौजूदा समय में टमाटर, मिर्च, मटर, सेब और अनार के दाम में बढ़त देखने को मिली है। वहीं आलू, गोभी और केले के दाम में कमी आई है। गृहणी इस बात को लेकर परेशान हैं कि नवरात्रि और रमजान शुरू होने पर फल सहित ड्राईफ्रूट के दाम और तेजी से बढ़ेंगे।
फल और सब्जी के दाम बढ़ने से खर्च बढ़ रहा है। अन्य जरूरी खाद्य सामग्री और सामान के दाम में भी इजाफा हुआ है। - देवी चौहान, निवासी सेक्टर-15ईंधन के दाम बढ़ने का असर सिर्फ फल व सब्जी ही नहीं, सभी आवश्यक चीजों के दाम पर पड़ रहा है। इस पर नियंत्रण की जरूरत है। - रेनू सिंह, सेक्टर- 50, अध्यापिका
डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है। इसका असर हर तरफ से घर के बजट पर पड़ रहा है।
- नीलम निवासी सेक्टर - 11
उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी शहरों में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपये के पार चली गई है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इससे पेट्रोल पंप संचालक से लेकर आम नागरिक केंद्र और राज्य सरकार राहत की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्र से लोग उत्पाद शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।