Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: योगी जी... जेई और पटवारी मांग रहे हैं रिश्वत, किसान ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

Greater Noida ग्रेटर नोएडा में एक किसान ने प्राधिकरण के एक जेई और पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। आरोप है कि जेई ने किसान को धमकी दी और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जानिए पूरा मामला क्या है।

By Arpit Tripathi Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 03 Oct 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा में रिश्वत मांगने का मामला। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में खोदना कलां गांव के किसान ने प्राधिकरण के एक जेई और पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।

किसान अमरजीत सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा कि गांव में खसरा संख्या 413 में आबादी दर्ज है। यह प्राधिकरण के नक्शे में भी दर्ज है।

आरोप है कि जब वह पुश्तैनी जमीन पर मकान बना रहे थे तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक जेई आया और उनके मकान का निर्माण कार्य बंद कर दिया। जेई ने धमकी दी कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा।

आरोप लगाया कि जेई ने रिश्वत की मांग की। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें