Move to Jagran APP

Noida News: आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के 105 खरीदारों को मिली फ्लैट की चाबी, होम बायर्स के चेहरे खिले

Amrapali Silicon City News पजेशन लेटर और चाबी मिलने के बाद होम बायर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ बायर्स व उनके बच्चों से पुछने पर बच्चे भावुक हो उठे उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 11:10 AM (IST)
Hero Image
नोएडा में सैकड़ों खरीदारों को मिली फ्लैट की चाबी, खुशी का नहीं रहा ठिकाना
नोएडा, जागरण संवाददाता। आम्रपाली सिलिकॉन सिटी फेज-2 के 105 खरीदारों को पजेशन लेटर और चाबी शनिवार को कोर्ट की रिसीवर की ओर से सौंपी गई। इसके लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) की ओर से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित होटल गौर सरोबर पोर्टिको में होम बायर्स को आमंत्रित किया गया था।

भावुक हो गए होम बायर्स

पजेशन लेटर एवं चाबी मिलने के बाद होम बायर्स के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ बायर्स एवं उनके बच्चों से पुछने पर बच्चे भावुक हो उठे एवं खुशी के आंसू उनके आंखों मे छलक आए। यह भावुक क्षण देखकर एननबीसीसी अधिकारियों व कोर्ट रिसीवर के चेहरे पर संतोष दिखी।

दीपावली तक हजारों होम बायर्स मिलेगा पजेशन

कोर्ट रिसीवर आर रमानी ने बताया कि आने वाली दीपावली व अन्य त्योहार पर करीब सात से आठ हजार फ्लैट का पजेशन लेटर और चाबी देकर होम बायर्स के चेहरे पर खुशी लाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में सभी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम सभी का लक्ष्य है कि 2024 तक सभी को घर मिल जाए।

'कहीं खुशी कहीं गम'

एक तरफ जहां आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के 105 खरीदारों को फ्लैट की चाबी मिलने पर खुशी दिखी। वहीं दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर- 63 स्थित महागुन मायवुड्स बिल्डर के खिलाफ शनिवार को फ्लैट खरीदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ देर में बिल्डर की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद फ्लैट खरीदार शांत हो गए।

तय समय बीतने के बाद भी फ्लैट पर कब्जा नहीं मिलने पर खरीदारों ने बिल्डर कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना है कि वर्ष 2013 में फ्लैट खरीदारों ने फ्लैट बुक किया था। उनको 2017-18 तक फ्लैट पर कब्जा देना है, लेकिन तय अवधि बीतने के बाद भी फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला है। यहां तक कि पूरी बिल्डिंग भी नहीं बनी है।

बिल्डर ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया आश्वासन

फ्लैट खरीदार राजीव रंजन ने बताया कि सेक्टर-16 सी नोएडा एक्सटेंशन में महागुन मायवुड्स बिल्डर के फ्लैट बुक किए थे। 28 मंजिला इमारत में तय अवधि बीतने के बाद सिर्फ 20 मंजिला इमारत का निर्माण हुआ है। फ्लैट खरीदार नियमित किस्त दे रहे हैं।

शनिवार को हुए प्रदर्शन व घेराव के दौरान फ्लैट खरीदारों ने महागुन मायवुड्स के डायरेक्टर अमित जैन से आश्वासन मिलने के बाद ही वापस लौटे हैं। बिल्डर की तरफ से एक सप्ताह में निर्माण कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।