Move to Jagran APP

शहीद स्मारक के 21वें वार्षिक पुष्पांजलि समारोह में नोएडा पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

Noida News नोएडा के सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक संस्था के 21वें वार्षिक पुष्पांजलि समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नोएडा पहुंचे। उन्होंने स्मारक की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Thu, 17 Feb 2022 10:56 AM (IST)
Hero Image
शहीद स्मारक के 21वें वार्षिक पुष्पांजलि समारोह में नोएडा पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
नोएडा, मोहम्मद बिलाल। सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक संस्था के 21वें वार्षिक पुष्पांजलि समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नोएडा पहुंचे। उन्होंने स्मारक की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्य अतिथि का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी (वी), अध्यक्ष ने किया। समारोह का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक आम मंच पर सैनिक और नागरिक को एक साथ लाना है। जिससे आम आदमी कभी भी पूरी तरह से कल्पना नहीं कर सकता है।

समारोह सैन्य सटीकता के साथ और सशस्त्र बलों की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए एक गंभीर और सम्मानजनक तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद मेजर जनरल आलोक काकर (सीओएस दिल्ली क्षेत्र), नौसेना और वायु सेना की ओर से रियर एडमिरल एसएस संधू, एनएम, एसीसीपी और एसीडब्ल्यूपी एंड ए और एवीएम केवीएस नायर, वीएसएम, एसीएएस (पीए एंड सी) ने शहीद स्मारक पर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद 38 शहीदों के परिवार, नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्ति, आईएएस और आईपीएस अधिकारी, अरुण विहार और जलवायु विहार संस्थानों के प्रमुख, रक्षा कर्मियों, दिग्गजों, स्थानीय स्कूलों के प्रधानाचार्य और छात्र और आम नागरिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर ट्राई सर्विसेज गार्ड और बिगुलर मौजूद रहें। थल सेनाध्यक्ष वार्षिक स्मृति चिन्ह 2022 जारी किया। वहीं मुख्य अतिथि और सेना और नौसेना के प्रतिनिधि ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया और 38 शहीदों के स्वजनों से संवाद किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।