बांग्लादेशी हैकरों ने भारत के खिलाफ शुरू किया साइबर वार, भारतीय वेबसाइट को बना रहे निशाना
बांग्लादेशी हैकर भारतीय वेबसाइट को निशाना बना रहे हैं। दैनिक जागरण ने टेलीग्राम के माध्यम से हैकर्स से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमने भारत के खिलाफ साइबर वार शुरू किया है। भारतीय साइबर सुरक्षा को चुनौती देना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए वह कमजोर सुरक्षा वाली भारतीय वेबसाइट पर लगातार हमला कर रहे हैं। यह आगे भी जारी रहेगा।
By Ajay ChauhanEdited By: Pooja TripathiUpdated: Sat, 12 Aug 2023 05:17 PM (IST)
नोएडा, अजय चौहान। बांग्लादेशी हैकर भारतीय वेबसाइट को निशाना बना रहे हैं। बीते एक सप्ताह में नोएडा में ही दो शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट हैक की गई है।
दोनों ही मामलों में हैकर ने अपने आप को बांग्लादेशी बताया था। इनके द्वारा पुणे की एक कंपनी की वेबसाइट हैक की गई। वहां पर भी यही पैटर्न था। इसमें कई हैकर्स का समूह है, जो मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।
दैनिक जागरण ने टेलीग्राम के माध्यम से हैकर्स से किया संपर्क
दैनिक जागरण ने टेलीग्राम के माध्यम से हैकर्स से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमने भारत के खिलाफ साइबर वार शुरू किया है। भारतीय साइबर सुरक्षा को चुनौती देना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए वह कमजोर सुरक्षा वाली भारतीय वेबसाइट पर लगातार हमला कर रहे हैं।यह आगे भी जारी रहेगा। अब तक कितनी वेबसाइट हैक की गई। इस बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही कारण पूछने पर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसका कहना है कि भारत ने उनके खिलाफ 15 अगस्त से साइवर वार छोड़ने की घोषणा की है।
डीपीएस की वेबसाइट भी हो चुकी है हैक
संभव है कि वह कुछ भारतीय हैकर्स की बात कर रहे हों। नोएडा में सेक्टर-39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा और सेक्टहर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा की वेबसाइट हैक की गई। हालांकि, अब दोनों वेबसाइट फ्री हो गई है।डीपीएस नोएडी की वेबसाइट MR.03M05 समूह ने हैक की थी। इसी समूह ने पुणे कंपनी की भी वेबसाइट की थी। इसी हैकर से दैनिक जागरण ने बातचीत की। नोएडा में अभी तक दोनों ही मामलों में कोई एफआइआर नहीं दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।