Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BCCI ने दी हरी झंडी, अब नोएडावासी अंतरराष्ट्रीय मैच का ले सकेंगे आनंद; अगले महीने अफगानिस्तान-बांग्लादेश के होंगे मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हरी झंड़ी दे दी है। जल्द सीरीज की तारीख घोषित होने वाली हैं। बता दें कि पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। टीम यहीं अभ्यास करती थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कांप्लेक्स का संचालन किया जाता है। एक दो दिन में फाइनल शेड्यूल जारी हो सकता है।

By Ankur Tripathi Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 21 Jun 2024 11:01 PM (IST)
Hero Image
BCCI ने दी हरी झंडी, अब नोएडावासी अंतरराष्ट्रीय मैच का ले सकेंगे आनंद।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले के निवासियों को ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज देखने को मिलेगी। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुलाई में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज आयोजित होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हरी झंड़ी दे दी है। जल्द सीरीज की तारीख घोषित होने वाली हैं। बता दें कि पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। टीम यहीं अभ्यास करती थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कांप्लेक्स का संचालन किया जाता है। एक दो दिन में फाइनल शेड्यूल जारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Noida Fire: ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी के गोदाम में लगी आग, 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें