उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए सुपर कैसेट्स, बोनी कपूर और केसी बोकाडिया आए आगे
उत्तर प्रदेश की Film City बनाने के लिए बोनी कपूर केसी बोकाडिया व सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज जैसे बॉलीवुड के दिग्गज आगे आए हैं। फिल्म सिटी के लिए चार कंपनियों ने निविदा डाली है। इन कंपनियों की तकनीकी निविदा शुक्रवार को ही खोली गई। मूल्यांकन के बाद सफल कंपनियों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। फिल्म सिटी की निविदा डालने के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन था।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रदेश की फिल्म सिटी बनाने के लिए बोनी कपूर, केसी बोकाडिया व सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज जैसे बॉलीवुड के दिग्गज आगे आए हैं। फिल्म सिटी के लिए चार कंपनियों ने निविदा डाली है।
इन कंपनियों की तकनीकी निविदा शुक्रवार को ही खोली गई। मूल्यांकन के बाद सफल कंपनियों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। इसकी तारीख यमुना प्राधिकरण तय करेगा।
यमुना प्राधिकरण को तीसरी बार निविदा में मिली सफलता
प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के प्रयास लंबे समय से चल रही है, लेकिन विकासकर्ता का चयन न होने के कारण यह प्रयास अभी तक फलीभूत नहीं हो सके। दो बार असफल निविदा के बाद यमुना प्राधिकरण को तीसरी बार निविदा में सफलता मिली है। फिल्म सिटी की निविदा डालने के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन था।अंतिम दिन फोर लायन्स फिल्म प्रा. लि. की ओर से निविदा डाली गई। जबकि सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि., बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि पहले ही निविदा डाल चुके थे।निविदा डालने का समय समाप्त होने के बाद चारों कंपनियों की तकनीकी निविदा खोली गईं। प्राधिकरण ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि चारों कंपनियों की तकनीकी निविदा का मूल्यांकन किया जाएगा। औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित निविदा मूल्यांकन समिति के सम्मुख चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों को परियोजना का प्रस्तुतिकरण करना होगा। इसके बाद वित्तीय निविदा खोली जाएगी।
यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि निविदा में शामिल चारों आवेदकों में जो कंपनी सबसे अधिक राजस्व की बोली लगाएगी। उसका चयन विकासकर्ता के लिए किया जाएगा। फिल्म सिटी के लिए निविदा डालने वाली कंपनियों के समूह में एक कंपनी का फिल्म निर्माण से जुड़ा होना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।